Bihar News: गंगा में बहने वाले गंदे पानी को रोकने के लिए शहरों में जल्द लगेगा 'एसटीपी', केंद्रीय मंत्री ने कहा- बक्सर से होगी शुरूआत
Ministry Of Jal Shakti: केंद्रीय मंत्री राज भूषण चौधरी ने कहा कि नदियों के जल संरक्षण और जल संकट के समाधान पर जल्द काम होगा. इसके लिए पूरी कार्य योजना तैयार की जा रही है.
![Bihar News: गंगा में बहने वाले गंदे पानी को रोकने के लिए शहरों में जल्द लगेगा 'एसटीपी', केंद्रीय मंत्री ने कहा- बक्सर से होगी शुरूआत Bihar Union Minister Raj Bhushan Chaudhary Nishad On solution of water conservation of rivers and water crisis ann Bihar News: गंगा में बहने वाले गंदे पानी को रोकने के लिए शहरों में जल्द लगेगा 'एसटीपी', केंद्रीय मंत्री ने कहा- बक्सर से होगी शुरूआत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/04/0bb6b6272fef2c32d808cc5fbcd0e7a017227792742041008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Union Minister Raj Bhushan Chaudhary: भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के राज्यमंत्री राज भूषण चौधरी निषाद ने रविवार (4 अगस्त) को बक्सर सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता की, जहां उन्होंने कहा कि देश की सभी नदियों के जल संरक्षण और जल संकट के समाधान की दिशा में काम करने की पूरी कार्य योजना तैयार की जा रही है. वो बक्सर जिले में शहर के गंदे पानी को सीधे गंगा नदी में प्रवाहित करने पर रोक के लिए एक योजना निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे थे.
बक्सर में लगेगा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट
उन्होंने कहा कि जितने भी गंगा के किनारे बड़े-बड़े शहर हैं, जिसका गंदा पानी गंगा में बहाया जा रहा है. उसको लेकर हर बड़े शहरों में एसटीपी दिया जा रहा है. इससे जो भी गंदा पानी है सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से साफ होकर उसका उपयोग किया जाएगा या गंगा में बहाया जाएगा. इसके लिए बक्सर से ही इसकी शुरुआत की जा रही है. इसके अलावा मलई बराज पर कार्य योजना पूर्व से लंबित है. उसके लिए हम लोग किसानों से बातचीत करके समाधान करेंगे. ताकि किसानों को इससे फायदा पहुंचाया जा सके. जहां भी ऐसा प्रोजेक्ट फंसा हुआ है, उसे चालू करने का काम हम जल्द करेंगे.
उन्होंने कहा कि नहरों में टेल इंड तक पानी ले जाने के लिए कार्य योजना तैयार की गई है. साथ ही आर्सेनिक युक्त इलाकों में लोगों के पीने के पानी के लिए केशोपुर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट की सुविधाएं दी जाएंगी. वहीं विपक्ष जिस तरह सत्ता पक्ष पर विशेष राज्य के दर्जा को लेकर हमलावर है, उसको लेकर उन्होंने कहा है कि कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना. सावन में जो अंधा होता है, उसे चारों तरफ हरियाली दिखती है.
राहुल गांधी की जाति पूछने के सवाल पर बोले
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता समझ रही है कि कितनी बड़ी सौगात बिहार को मिली है. पीएम मोदी ने तो बिहार के लिए पिटारा खोल दिया है. बिहार की जनता भी समझ रही है. इन्हें झुनझुना दिखता है तो बिहार की जनता इस बार झुनझुना दिखाएगी. राहुल गांधी की जाति पूछने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनसे पूछा नहीं गया, मगर वे लोग इसकी अनर्गल चर्चा कर रहे हैं. ऐसे लोगों की मानसिकता समझनी होगी. अगर जातीय जनगणना होगी तो राहुल गांधी को भी जाति बतानी होगी. भारतीय जनता पार्टी तो "सबका साथ सबका विकास" पर काम करती है. उनके लिए चार जातियां ही देश में हैं, जिसे सभी जानते हैं.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: '2047 के भारत का प्रतिबिंब है केंद्रीय बजट', बीजेपी के मंत्री ने विवेकानंद राय से की PM मोदी की तुलना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)