बिहार: समस्तीपुर के युवाओं की अनोखी पहल,गरीबों के लिए "नेकी की दीवार"
स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम साहिन ने युवाओं की पहल पर "नेकी की दीवार" का उद्घाटन किया. इस दीवार को एक खाश मकसद से बनाया गया है जिसके जरिये ठंड के मौसम में गरीबों और बेसहारों के लिए कपड़े जुटाई जा रही हैं.
![बिहार: समस्तीपुर के युवाओं की अनोखी पहल,गरीबों के लिए Bihar: Unique initiative of youths from Samastipur...know what they are doing with](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/30034848/WhatsApp-Image-2020-11-29-at-22.12.57.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में युवाओं ने की है अनोखी पहल. जिले में युवाओं ने गरीबों और बेसहारों की मदद के मकसद से बनाई एक नई योजना. आज जिले के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम साहिन ने युवाओं की पहल पर "नेकी की दीवार" का उद्घाटन किया. इस दीवार को एक खाश मकसद से बनाया गया है जिसके जरिये ठंड के मौसम में गरीबों और बेसहारों के लिए कपड़े जुटाई जा रही हैं. इस दीवार के माध्यम से शहर में हर वर्ग के लोगों से युवा अपील कर रहे हैं कि अपने घर में बेकार पड़े कपड़ों को गरीबों के लिए दान देकर इस मुहिम से जुड़ें.समस्तीपुर के मुसरीघरारी के रहने वाले युवक साश्वत ने अपने कुछ दोस्तों के साथ गरीबों की मदद के लिए इस मुहिम की शुरुआत के लिए दीनबंधु नामक संस्था का गठन किया है और इसी संस्था के तले "नेकी की दीवार" की शुरुआत की गई है.जिसके तहत ये लोग घर में शहर में घुम घुम कर बेकार पड़े कपड़ों को इस दीवार पर लाकर टांगने की अपील करते हैं. जिससे ठंड से बचने के लिए गरीब और बेसहारा यहां से कपड़े ले जा सकेंगे. और अपने तन को ढक सकेंगे,जरुरत के हिसाब से बचे कपड़े को संस्था समय-समय पर गरीबों में बांट भी देगी.नेकी की दीवार की ये पहल इन दिनों समस्तीपुर के लोगों को बहुत प्रेरित कर रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)