पटना: कमरतोड़ महंगाई और पेट्रोलियम प्रदार्थों के बढ़ते दाम के विरोध में बुधवार को पप्पू यादव की पार्टी जाप (जन अधिकार पार्टी) के कार्यकर्ताओं ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. जन अधिकार युवा परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान शहर में बैलगाड़ी और तांगे पर बाइक रखकर रैली निकाली और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यह बैलगाड़ी-तांगा मार्च राज्य के सभी जिलों में निकाला गया.
मोदी सरकार की है तानाशाही
जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने बैलगाड़ी-तांगा मार्च को संबोधित करते हुए कहा कि देश में लगातार मंहगाई आसमान छू रही है. डीजल और पेट्रोल के दाम 100 रुपये पार कर चुका है. रसोई गैस के दामों ने घर का बजट बिगाड़ रखा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की तानाशाही खुलेआम चल रही है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम हो रही है, लेकिन देश में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ रहे हैं.
मालूम हो कि देश भर में पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. बीते दिनों बिहार के सभी जिलों में पेट्रोल का दाम सौ रुपये के पार हो गया था. देश और राज्य में लगातार बढ़ रही महंगाई की वजह से विपक्ष राज्य और केंद्र सरकार पर हमलावर है. राज्य के अमूमन हर जिले में प्रदर्शन किया जा रहा है. बीते दिनों जाप और आरजेडी कार्यकर्ताओं महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया था. इधर, जेल में बंद जाप सुप्रीमो पप्पू यादव महंगाई के मुद्दे पर लगातार सरकार को घेर रहे हैं.
यह भी पढ़ें -
बिहार: कोर्ट ने सुनाया अनोखा फैसला, मैट्रिक की परीक्षा में अच्छे अंक लाने पर किशोर को किया बरी
रोहतास: कैदी मौत मामले में पुलिस की लापरवाही आई सामने, क्षमता से अधिक लोग वाहन में थे सवार