Bihar News: मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले में असामजिक तत्व ने की बीजेपी सांसद अजय निषाद (Ajay Nishad) की बहन के घर के बाहर बमबाजी कर दहशत बनाने की कोशिश की. असामजिक तत्वों ने सोमवार की देर रात इस घटना को अंजाम दिया. मामला काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के एकलव्य पथ का है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस (Police) मामले की जांच में जुट गई.


घटना देर शाम की बताई जा रही है. जब घर में सांसद की बहन अकेले थी जो कि एक  शिक्षिका हैं. उनके घर के गेट पर किसी ने सुथली बम फेंका जिसके बाद धमाके की आवाज आई. आवाज को सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी जिसके बाद सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची. काजी मोहम्मदपुर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना स्थल का पुलिस मुआयना कर रही है.


घर में अकेली थी सांसद की बहन
 शिक्षिका डॉ मंजू ने बताया कि जब देर शाम को घर में वह अकेली थी तो धमाके की आवाज सुनी जिसके बाद बाहर निकलने पर देखा की लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी. उन्हें घर के गेट के पास दीवार पर बारूद जैसा तत्व और नाले की गंदगी बिखरी हुई दिखी. उन्होंने मंगलवार सुबह इसकी सूचना पुलिस को दी है. आशंका है कि दहशत फैला के उद्देश्य से असामजिक तत्व ने इसको अंजाम दिया है.


पुलिस ने घटनास्थल से जुटाए नमूने
घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. मौके पर  सबूत के तौर पर सुथली जैसे तत्व को बरामद किया गया है. दहशत फैलाने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों ने नाले में बम फेंका जिसके बाद ब्लास्ट हुआ और कीचड़ दीवारों पर फैल गई. पुलिस सभी बिंदुओं पर घटना की जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'मौर्य, मारन, चंद्रशेखर को मिली हिंदुओं को गाली देने की सुपारी', सुशील कुमार मोदी ने जवाब में कही बड़ी बात