Bihar Unlock 2: अनलॉक-2 में क्या होंगे बदलाव, इस पर फैसला आज, CMG की बैठक के बाद होगा निर्णय
अनलॉक-1 में शाम पांच बजे तक दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई थी. इसके अलावा निजी वाहनों के परिचालन को मंजूरी मिल गई थी. वहीं, एक-एक दिन पर हर तरह की दुकानों को खोले जाने का रोस्टर बनाया गया था. माना जा रहा कि अनलॉक-2 भी इसी से मिलता-जुलता रहेगा.
![Bihar Unlock 2: अनलॉक-2 में क्या होंगे बदलाव, इस पर फैसला आज, CMG की बैठक के बाद होगा निर्णय Bihar Unlock 2 Guidelines CM Nitish Announce today about changes in Unlock 2 after CMG meeting ann Bihar Unlock 2: अनलॉक-2 में क्या होंगे बदलाव, इस पर फैसला आज, CMG की बैठक के बाद होगा निर्णय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/15/a95a1b871c9c913732f7e2089d554de0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः बिहार में अनलॉक-1 की मियाद 15 जून तक ही है. 16 जून से अनलॉक-2 की मियाद शुरू होगी. इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (सीएमजी) की बैठक करेंगे. इसमें कोरोना वायरस को देखते हुए और जिलों से मिली रिपोर्ट के आधार पर अनलॉक-2 के बारे में निर्णय लिया जाएगा.
कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद राजधानी पटना में निकलकर स्थितियों का जायजा लिया था. उन्होंने लोगों से मास्क पहनने और नियमों के पालन को लेकर अपील की थी. माना जा रहा है कि अनलॉक-2 में बहुत ज्यादा छूट नहीं मिलने वाली है. स्कूल और शिक्षण संस्थान अभी बंद ही रहेंगे.
अनलॉक-1 की तरह ही हो सकता है अनलॉक-2
सूत्रों की मानें तो अनलॉक-1 की तरह ही अनलॉक-2 रहेगा. अभी दुकानें एक-एक दिन के अंतराल पर खुल रही हैं. इसको लेकर भी सीएमजी की बैठक में चर्चा होगी कि अनलॉक-2 में इसे कैसे खोला जाए. हालांकि जिस तरीके से बिहार में कोरोना के मरीजों में कमी आई है उससे यह माना जा रहा कि अनलॉक-2 में कुछ रियायतें फिर से सरकार की ओर से मिलने वाली है. यह मंगलवार को सीएमजी की बैठक के बाद फैसला आने पर पता चलेगा.
बता दें कि अनलॉक-1 में शाम पांच बजे तक दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई थी. इसके अलावा निजी वाहनों के परिचालन को मंजूरी मिल गई थी. वहीं, एक-एक दिन पर हर तरह की दुकानों को खोले जाने का रोस्टर बनाया गया था. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो रिपोर्ट आई है उसके अनुसार बिहार में सिर्फ 324 नए संक्रमित मिले हैं.
यह भी पढ़ें-
Bihar Corona: एक्टिव केस के मामले में नंबर एक पर पटना, 24 घंटे में बिहार में मिले 324 नए संक्रमित
बिहारः LJP में टूट पर रोहिणी ने CM नीतीश कुमार को बताया जिम्मेदार, कहा- षड्यंत्र रचा गया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)