Bihar Unlock Guidelines: आज से बिहार में सबकुछ अनलॉक, दिन भर ले सकेंगे Patna Zoo का आनंद, पढ़ें पूरी खबर
बिहार में सबकुछ खोलने के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तीसरी लहर को देखते हुए अपील भी की है. कहा है कि तीसरी लहर की संभावना के मद्देनजर अभी सावधानी बरतना जरूरी है.
पटनाः कोरोना केस में कमी को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 26 अगस्त से बिहार में सबकुछ अनलॉक कर दिया है. बिहार में अब सभी विश्वविद्यालय, कॉलेज, तकनीकि शिक्षण संस्थान और विद्यालय (पहली से बारहवीं कक्षा तक) के साथ-साथ कोंचिग संस्थान भी 100 फीसद उपस्थिति के साथ सामान्य रूप से खुलेंगे. राज्य के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, विद्यालयों द्वारा परीक्षा आयोजित की जा सकेंगी. वहीं, अबतक दोपहर 12 बजे तक खुल रहे पार्क व उद्यान भी अब सामान्य रूप से अपने समयानुसार खुल सकेंगे. इस लिए अब सामान्य रूप से इसका भी आनंद ले सकते हैं.
वहीं, 50 फीसद क्षमता के साथ सिनेमा हॉल, क्लब, जिम, स्वीमिंग पूल, रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकान (आंगतुकों के साथ) खुल सकेंगे. सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, शॉपिंग मॉल, पार्क, उद्यान एवं धार्मिक स्थल सामान्य रूप से खुल सकेंगे. जिला प्रशासन की अनुमति से सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन अपेक्षित सावधानियों के साथ आयोजित किए जा सकेंगे.
सावधानी बरतना जरूरीः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
हालांकि बिहार में सबकुछ खोलने के साथ ही मुख्यमंत्री ने चेतावनी के साथ अपील भी की है. नीतीश कुमार ने कहा कि तीसरी लहर की संभावना के मद्देनजर हम सभी बिहारवासियों को कोविड अनुकूल व्यवहार के साथ सावधानी बरतना जरूरी है. यानी कोरोना को देखते हुए हमें मास्क लगाना और वैक्सीन के प्रति जागरूक रहना होगा.
राजगीर कुंड में करें अब स्नान, होगा एंटीजन टेस्ट
बिहार में अनलॉक के साथ ही राजगीर के गर्म जल के कुंड को भी खोल दिया गया है. हालांकि यहां स्नान से पहले रैपिड एंटीजन टेस्ट कराना होगा. वहीं, जिनके पास 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट होगी, उन्हें रैपिड एंटीजन कराने की जरूरत नहीं है. जिला प्रशासन आयोजन में अनुमान्य व्यक्तियों की अधिकतम सीमा का निर्धारण करेगा.
एक नजर में देखें कल से किन-किन क्षेत्रों में मिली छूट
- 50 फीसद क्षमता के साथ सिनेमा हॉल, क्लब, जिम, स्वीमिंग पूल, रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकान (आंगतुकों के साथ) खुल सकेंगे.
- सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, शॉपिंग मॉल, पार्क, उद्यान एवं धार्मिक स्थल सामान्य रूप से खुल सकेंगे.
- जिला प्रशासन की अनुमति से सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन अपेक्षित सावधानियों के साथ आयोजित किए जा सकेंगे.
- सभी विश्वविद्यालय, कॉलेज, तकनीकि शिक्षण संस्थान और विद्यालय (पहली से बारहवीं कक्षा तक) के साथ साथ कोंचिग संस्थान भी सामान्य रूप से खुलेंगे.
विवाह-श्राद्ध में अतिथियों की अब नहीं रहेगी सीमा
बता दें कि बिहार में सबकुछ अनलॉक करने के साथ ही राज्य सरकार ने विवाह समारोह व श्राद्ध कार्यक्रम में भी अतिथियों की सीमा खत्म कर दी है. हालांकि विवाह में डीजे व बारात जुलूस पर प्रतिबंध जारी है. विवाह की सूचना पहले की तरह तीन दिन पूर्व स्थानीय थाने को देनी होगी.
यह भी पढ़ें-
Bihar Crime: गोपालगंज में शिक्षक की पत्नी की गला रेतकर हत्या, दम तोड़ने से पहले बताया अपराधी का नाम