पटना: बिहार में तकीबन 33 दिनों के बाद लॉकडाउन हटा दिया गया है. अब राज्य में लॉकडाउन नहीं बल्कि नाइट कर्फ्यू लागू होगा जो शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगा. लॉकडाउन हटाने की जानकरी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी है. मुख्यमंत्री ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा, " लाॅकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी आई है. अतः लाॅकडाउन खत्म करते हुये शाम 7ः00 बजे से सुबह 5ः00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा. 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी एवं निजी कार्यालय 4ः00 बजे अपराह्न तक खुलेंगे. दुकान खुलने की अवधि 5ः00 बजे अपराह्न तक बढेंगी."


नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कही ये बात






मुख्यमंत्री ने लिखा, " आनलाईन शिक्षण कार्य किये जा सकेंगे. निजी वाहन चलने की अनुमति रहेगी. यह व्यवस्था अगले एक सप्ताह तक रहेगी. अभी भी भीड़भाड़ से बचने की आवश्यकता है."


 





इन क्षेत्रों में मिलेगी छूट


लॉकडाउन खत्म होने की घोषणा के बाद मुख्य सचिव, विकास आयुक्त, पुलिस महानिदेशक, अपर मुख्य सचिव गृह और अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीसी की. इस दौरान उन्होंने अनलॉक की प्रक्रिया को लेकर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस की विस्तृत जानकारी दी. 


पीसी में बताया गया कि राज्य के सभी स्कूल और शिक्षण संस्थान फिलहाल बंद रहेंगे. हालांकि, पहले की तरह ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी. नाइट कर्फ्यू की अवधिक को छोड़कर वाहन परिचालन को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा. लॉकडाउन खत्म हो रहा है. लेकिन सावधानी बरतना जरूरी है. गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य है. सारे धार्मिक स्थल अब भी बंद रहेंगे. शादी-विवाह और श्राद्ध को लेकर जो गाइडलाइंस जारी किए गए थे, वो जारी रहेंगे. 


स्कूल खुलने की संभावना नहीं 


स्कूल खुलने के संबंध में मुख्य सचिव ने कहा कि अभी कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती. जिस तरह से स्थिति को देखकर आज फैसला लिया गया है. आगे भी उसी तरह स्थिति को देखते हुए फैसला लिया जाएगा. फिलहाल व्यापार के क्षेत्र में छूट दिया गया है. दुकान सुबह सात से पांच बजे तक खुल सकेंगे. वहीं, सरकारी और निजी कार्यालय 50 प्रतिशत कार्यबल के साथ काम कर सकेंगे. होटलों में अब भी होम डिलीवरी की ही सेवा जारी रहेगी.


यह भी पढ़ें -


बिहार: आवास पर आकर बाल काटने से किया इंकार तो भड़के CO, दुकान में घुसकर की युवक की पिटाई


Bihar Crime: सिवान में भाभी ने देवर की पीट-पीटकर की हत्या, घरेलू विवाद में घटना को दिया अंजाम