Bihar Unlock: अब 100% हाजिरी के साथ खुलेंगे दफ्तर, जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू, पार्क में घूमने की भी छूट
नीतीश कुमार ने बताया कि 23 जून से 6 जुलाई तक सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालय शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ काम करेंगे. पार्क और उद्यान 6 बजे सुबह से 12 बजे दिन तक खुलेंगे.
पटना: कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगी है. बिहार में भी अब हालात सुधरने लगे हैं. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉकडाउन में और ढ़ील देने का एलान किया है. उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.
नीतीश कुमार ने ट्विटर पर लिखा, कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की. 23 जून से 6 जुलाई तक सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालय शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ काम करेंगे, दुकानें 7 बजे संध्या तक खुलेगी, रात्रि कर्फ्यू रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. उन्होंने कहा कि पार्क और उद्यान 6 बजे सुबह से 12 बजे दिन तक खुलेंगे. अभी भी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.
अनलॉक के फैसले एक नजर में ऐसे समझें
- सभी दुकानें शाम सात बजे तक खुलेंगी.
- नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा.
- सभी कार्यालय 100 फीसद हाजिरी के साथ खोले जाएंगे.
- पार्क और उद्यान 6 बजे सुबह से 12 बजे दिन तक खुलेंगे
- ऑनलाइन पढ़ने-पढ़ाने का काम जारी रहेगा.
- दिन भर गाड़ियों के आवागमन पर पाबंदी नहीं रहेगी.
- कहीं भी आने जाने के लिए पास की जरूरत नहीं पड़ेगी.
बता दें कि बिहार में करीब डेढ़ महीने पहले जब 14 से लेकर 15 हजार मरीज एक दिन में मिलने लगे थे तो सरकार ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (सीएमजी) की बैठक कर लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया था. इसके बाद से कई चरणों में लॉकडाउन जारी रहा. इसकी वजह से नए संक्रमितों की संख्या में तेजी से गिरावट आने लगी, तब जाकर सरकार ने गाइडलाइंस के साथ अनलॉक प्रोसेस शुरू किया.
यह भी पढ़ें-
Bihar Panchayat Election: चुनाव लड़ने के लिए कोरोना टीका अनिवार्य, देना पड़ सकता है सर्टिफिकेट!