बिहार: बेखौफ चोरों ने पुलिस पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, फिर अंधेरे का फायदा उठाकर हो गए फरार
एसडीपीओ शशि भूषण सिंह ने बताया कि अपराधियों की ओर से पुलिस पर फायरिंग की गई है. घटनास्थल से दो खोखे बरामद किए गए हैं.
अरवल: बिहार के अरवल जिले के सदर थाना क्षेत्र के मधुबन के समीप लगे एयरटेल की टावर से बैटरी चोरी कर रहे चोरों को पकड़ने पहुंची पुलिस पर बदमाशों ने रविवार को ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फिर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. इधर, पुलिस ने सूमो विक्टा पर सवार चोरों का काफी दूर तक पीछा किया.
पुलिस ने अपराधियों की गाड़ी को किया जब्त
इस दौरान मेहंदिया और सदर थाने की पुलिस ने दोनों तरफ से चोरों की गाड़ी को घेर लिया, जिसके बाद वे गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए. इस घटना में पुलिस ने चोरी की गई बैटरी और वारदात को अंजाम देने वाली सुमो विक्टा गाड़ी को जब्त कर लिया.
एसडीपीओ ने कही ये बात
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ शशि भूषण सिंह ने बताया कि अपराधियों की ओर से पुलिस पर फायरिंग की गई है. घटनास्थल से दो खोखे बरामद किए गए हैं. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है.
गौरतलब है कि पिछले दिनों मोथा के समीप एयरटेल की टावर से ही बैटरी चोरी की घटना हुई थी. इससे ये स्पष्ट है कि बैटरी चोर गिरोह अरवल में पूरी तरह से सक्रिय हैं और कई टावरों से बैटरी चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें -
सरकारी अस्पताल की शिलापट्ट से CM नीतीश का नाम नदारद, सवाल पूछने पर डिप्टी CM ने दी सफाई बिहार के इस गांव में लोग नहीं जाते हैं थाने और कोर्ट, खुद में ही बैठक कर सुलझा लेते हैं सारा मामला