बिहार: बेमौसम की बारिश बनी 'आफत', पटना के कई इलाकों में सड़कें हुईं जलमग्न
बेमौसम की बारिश से उत्पन्न जलजमाव की समस्या पर आरजेडी ने राज्य सरकार को घेरा है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, " बैशाख महीने की बारिश में जब ये हाल है तो बारिश के मौसम में क्या होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है."
![बिहार: बेमौसम की बारिश बनी 'आफत', पटना के कई इलाकों में सड़कें हुईं जलमग्न Bihar: Unseasonal rains become 'aft', roads in many areas of Patna submerged ANN बिहार: बेमौसम की बारिश बनी 'आफत', पटना के कई इलाकों में सड़कें हुईं जलमग्न](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/20/16c7bde4326e0af755019d079d4d3658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार की राजधानी पटना में बीते दो दिनों से लोग गर्मी से परेशान थे. लेकिन गुरुवार की सुबह अचनाक मौसम ने करवट बदली और जमकर बारिश हुई. घंटों हुई तेज बारिश ने एक तरफ जहां लोगों को तपती गर्मी से राहत दिलाई, वहीं, दूसरी तरफ लोगों की परेशानी भी बढ़ा दी. बेमौसम की बारिश की वजह से राजधानी पटना के कई इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई. एक दो घंटे की बारिश के बाद लोग पानी में चलते दिखे. इस दौरान लोग कोरोना को लेकर भी चिंतित दिखे.
सरकारी दावों की खुली पोल
बता दें कि राज्य सरकार ने दावा किया है कि इस बार मानसून में राजधानीवासियों को जलजमाव की स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा. लेकिन जो तस्वीरें सामने आईं हैं, वो सरकार के तमाम दावों की पोल खोलती नजर आ रही हैं. पटना के स्टेशन रोड में बारिश की वजह से जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. वहीं, गांधी मैदान के आसपास भी जलजमाव की समस्या है.
बिहार: पटना में भारी बारिश के कारण शहर के अलग-अलग इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है। pic.twitter.com/TERMs8lOkk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2021
इस इलाके से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अन्य इलाकों का भी यही हाल है. ऐसे में सवाल उठता है कि चंद घंटों की बारिश से जब राजधानी का यह हाल है, तो मॉनसून में पटना की क्या स्थिति होगी?
आरजेडी ने सरकार पर साधा निशाना
बेमौसम की बारिश से उत्पन्न जलजमाव की समस्या पर आरजेडी ने सरकार को घेरा है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, " बैशाख महीने की बारिश में जब ये हाल है तो बारिश के मौसम में क्या होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. सरकारी नाकामी की वजह से राजधानी पटना कहीं फिर से 2 साल पहले की तरह इस बार भी डूब न जाए. ये सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है. सरकार का सिस्टम डूब गया है और वो गहरी नींद में सोई है."
यह भी पढ़ें -
बिहार: स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली पर बोले सुशील मोदी- एक-दो दिन का काम नहीं, सुधारने में समय लगेगा
तेजस्वी यादव की नीतीश कुमार को नसीहत, कोरोना काल में राजनीति करने के बजाय विपक्ष से लें मदद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)