कैमूर: बिहार के रामगढ़ विधानसभा के आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह को यूपी पुलिस द्वारा सबक सिखाए जाने का मामला प्रकाश में आया है. दरसअल, आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह बीते दिनों कैमूर के मोहनिया पहुंचे उड़ीसा के किसानों के साथ पैदल मार्च करते हुए बिहार यूपी बॉर्डर पहुंचे थे. इसी क्रम में जैसे ही उन्होंने अपने समर्थकों और किसानों के साथ यूपी में प्रवेश किया, यूपी पुलिस ने धारा-144 लगा होने का हवाला देते हुए पैदल मार्च को रोक दिया.


यूपी पुलिस ने पहले किया आग्रह


यूपी पुलिस ने पैदल मार्च कर रहे सभी किसानों को गाड़ियों में बैठकर अपने गंतव्य दिल्ली तक जाने के लिए बार-बार आग्रह किया गया. लेकिन, रामगढ़ के आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह और उनके दर्जनों समर्थकों द्वारा पैदल मार्च कर कुछ दूर तक जाने की बात कही गई. ऐसा नहीं करने देने पर उन्होंने सड़क जाम करने की धमकी भी दी.


हंगामे के बाद पुलिस ने की सख्ती


ऐसे में यूपी पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार किया और रामगढ़ के विधायक सहित सभी बिहार से आए समर्थकों को वापस बिहार लौट जाने का चेतावनी दी. लेकिन वे नहीं मानें और किसानों के साथ मिलकर वहीं सड़क जामकर नारेबाजी करने लगे.


बैरंग लौटना पड़ा वापस


प्रदर्शन देख कर यूपी पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए उन सभी को वहां से बलपूर्वक हटा दिया. इसके बाद उड़ीसा से दिल्ली जाने के लिए आए किसानों को उन्होंने गाड़ियों में बैठाकर दिल्ली भेज दिया. वहीं, बिहार के आरजेडी विधायक सहित दर्जनों आरजेडी कार्यकर्ताओं को यूपी की सीमा से बैरंग लौटना पड़ा.


यूपी पुलिस ने कही ये बात


इस संबंध में यूपी पुलिस ने बताया यूपी में धारा-144 लागू है. हुजूम पर मनाही है, पैदल मार्च नहीं करना है. ऐसा में उड़ीसा से जो किसान आए थे, उनको वाहनों के माध्यम से दिल्ली भेज दिया गया है. वहीं, बिहार के आरेजडी विधायक सहित उनके समर्थकों को वापस बिहार भेज दिया गया है.


यह भी पढ़ें - 


पटना DM ने पहले तेजस्वी यादव को लगाई डांट, फिर कहने लगे सर-सर, जानें- क्या है पूरा मामला?

एक्शन मोड में सहरसा SP लिपि सिंह, कोढ़ा गैंग के छह सदस्यों को किया गिरफ्तार