गया: बिहार के गया जिला स्थिति एएनएमएमसीएच में रविवार को संदिग्ध मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने कोविड डेडिकेटेड अस्पताल में पहले फ्लू काउंटर के शीशे तोड़े, फिर कॉउंटर पर ड्यूटी कर रहे क्लर्क, फार्मासिस्ट और नर्स के साथ हाथापाई की. इस घटना में दो स्वास्थ्यकर्मियों को मामूली चोटें आईं हैं. घटना की सूचना पाकर मगध मेडिकल थाना की पुलिस और सिटी एसपी राकेश कुमार अस्पताल पहुंचे और ड्यूटी कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों से पूछताछ की. इधर, हंगामे के बाद परिजन शव को लेकर जा चुके थे.


पहले ही हो चुकी थी मरीज की मौत 


घटना के बाद मौके पर पहुंचे सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि मरीज को लाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गई थी. इसके बावजूद हंगामा किया गया. घटना के बाद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया है. वहीं, डॉक्टरों को बताया गया है कि वे सरकार की ओर से दिए गए दिशानिर्देश का अनुपालन करें. वहीं, मरीज के परिजनों से अपील की गई, कि वे डॉक्टर और नर्स का सहयोग करें और धैर्य रखें.


मरीजों को बचाना है बहुत मुश्किल


वहीं, घटना के संबंध में कोविड डेडिकेटेड अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ. पीके अग्रवाल ने बताया कि मरीज के परिजन आननफानन आए. डॉक्टरों की टीम ने जब तक मरीज को देखा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. उसके बाद परिजनों ने हंगामा किया. थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया था. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने कहा कि बीमारी ही ऐसी है कि उन्हें समय बहुत कम मिलता है. ऐसे मरीजों को संभालना बहुत मुश्किल हो जाता है. 


प्रभारी अधीक्षक ने बताया कि सरकार को पत्र भेजा गया है. मैनपावर बढ़ाने की मांग की गई है. वहीं, जो डॉक्टर इस मुसीबत की घड़ी में ड्यूटी से अनुपस्थित है, उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. उनपर एपिडेमिक डिजीज एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें -


CM नीतीश ने पत्रकारों के लिए किया बड़ा एलान, कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर दिया ये आदेश


बिहार में लगेगा लॉकडाउन! IMA ने कहा- ऐसी स्थिति रही तो इलाज के लिए डॉक्टर भी नहीं बचेंगे