Minister Nitin Naveen Meeting With BUIDCO: बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने शुक्रवार (9 अगस्त) को पटना स्थित विकास भवन में रिव्यू मीटिंग की. जहां विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर और बुडको के एमडी जोगेश सागर के साथ उन्होंने नॉर्थ और साउथ बिहार में चल रहे कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान मंत्री नितिन नवीन ने बैठक में मौजूद सभी पीडी, डीपीडी, जीएम और कार्यपालक अभियंता को कई अहम निर्देश दिए.


हर महीने होगा टार्गेट सेट- नितिन नवीन


मंत्री ने कहा कि अब से हर महीने बुडको की बैठक रखी जाएगी. यह बैठक दो हिस्सों में होगी, जहां नॉर्थ बिहार और साउथ बिहार की अलग-अलग बैठक की जाएगी. वहीं, इस बैठक में हर महीने का टार्गेट सेट किया जाएगा. साथ ही बैठक में सेट टार्गेट की प्रोग्रेस रिपोर्ट दी जाएगी. इस बैठक में मॉनिटरिंग, क्वालिटी और समय सीमा पर चर्चा की जाएगी. साथ ही जल्द से जल्द कार्यों को बेहतर करने के लिए उस पर एक्शन भी लिया जाएगा.


बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को फिजिकल मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने कार्य कर रही एजेंसी को क्वालिटी के साथ समौझाता ना करने की सख्त हिदायत दी. नितिन नवीन ने कहा कि हम सभी एक टीम हैं और सभी को एक साथ मिलकर काम करना होगा. बिहार में विकास को तेजी से बढ़ाने के लिए हम सभी को एक बराबर जोर लगाना होगा. बैठक में स्ट्रांग वॉटर. ड्रेनेज, रोड रिस्टोरेशन, समेत अन्य कार्यों पर भी चर्चा की गई.


जिलों में स्ट्रीट लाइट लगाने पर हुई चर्चा


मंत्री नीतीन नवीन ने कहा कि जिलों में स्ट्रीट लाइट लगाने को लेकर आ रही परेशानी और इसके समाधान के लिए विभाग किस नीति पर काम करेगा, इसको देखते हुए एक कमिटी का गठन किया गया है. यह कमिटी नगर निकाई स्तर पर आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु सुझाव देगी. इसके साथ ही ESSL के जरिए अभी तक जो भी कार्य हुए हैं, उसकी भी समीक्षा करेगी., उन्होंने बताया कि यह कमिटी अन्य राज्यों में स्ट्रीट लाइट लगाने की क्या व्यवस्था है, उस पर भी अध्यन कर अपना सुझाव देगी. 


ये भी पढ़ेंः Bihar News: 'नाम है अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, लेकिन कहां उड़ती है फ्लाइट', राजीव प्रताप रूडी ने खोलकर रख दी पटना एयरपोर्ट की खामियां