Jehanabad News: जहानाबाद शहर में महज एक सप्ताह पहले खुले एक मॉल में (28 सितंबर) को दर्दनाक हादसा हो गया. लिफ्ट के गलियारे में गिरकर एक कर्मी की मौत हो गई. घटना नगर थाना क्षेत्र के होरिलगंज स्थित V2 मॉल की है. मृतक कर्मी की पहचान सुरेश सिंह के रूप में की गई है, जो छपरा का रहने वाला बताया जाता है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है. 


एक सप्ताह पूर्व ही खुला था V2 मॉल


जहानाबाद में उस समय सनसनी मच गई, जब एक सप्ताह पूर्व खुले V2 मॉल के गलियारे में शनिवार की सुबह मॉल कर्मी सुरेश सिंह की लाश मिली. मॉल कर्मी कर्ण कुमार ने बताया कि जब स्टोर खोलने आए तो गार्ड ने बताया कि बाथरूम जाने के क्रम में एक कर्मी सुरेश सिंह की मौत हो गई है. घटनास्थल पर देखा कि वह मृत पड़े हैं, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई.


इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर नगर थाने की पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वही मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया है, जहां टीम मॉल को सील कर मामले की जांच में जुटी है. इस संबंध में नगर थाने के पुलिस अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि वह गश्ती में थे तो उन्हें इसकी सूचना मिली कि मॉल के एक कर्मी की मौत हो गई है.


पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस


पुलसि के मुताबिक शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मॉल की व्यवसायिक गतिविधि आज पूरी तरह से बंद कर दी गई है. घटना के बाद मौके एफएलसी की टीम भी मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. इधर मॉल के अंदर कर्मी की मौत से  उसके सहकर्मियों के चेहरे खौफ देखा जा रहा है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है कि आखिर कर्मी की मौत कैसी हुई. 


ये भी पढ़ें: Dussehra 2024: त्योहार सीजन में पटना के ज्ञान भवन में लगा 'दशहरा मेला', केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी आज करेंगे उद्घाटन