Rajgir Mountain Fire Break Out: राजगीर के वैभारगिरि पहाड़ पर 12 घंटे से लगी है आग, इन दुर्लभ जड़ी-बूटियों को खतरा
Bihar Rajgir Vaibhargiri Mountain: आग ने वैभारगिरि पर्वत शृंखला के करीब तीन किलोमीटर के क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है. रविवार की रात से ही आग लगी है.
नालंदा: राजगीर के वैभारगिरि पहाड़ पर पिछले 12 घंटे से लगी है आग लगी हुई है. इस दौरान पहाड़ पर विभिन्न प्रकार के दूर्लभ जड़ी-बूटियों और कई प्रजातियों के पेड़-पौधे जलकर राख हो गए हैं. खबर लिखे जाने तक भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका था. सोमवार (17 अप्रैल) की सुबह आग की सूचना मिलने के बाद डीजी शोभा अहोटकर राजगीर पहुंचीं. नालंदा के डीएम, डीएफओ सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मी राजगीर के वैभारगिरि पर्वत की तलहटी पहुंचे.
अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर के वैभारगिरि पहाड़ पर करीब 12 घंटे से आग लगी हुई है. आग ने वैभारगिरि पर्वत शृंखला के करीब तीन किलोमीटर के क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है. आग की वजह से पहाड़ी के ऊपर आसमान में धुएं के बादल छाए हुए हैं. पेड़-पौधों के जलने की बदबू पूरे राजगीर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में भी फैल गई है.
अचानक लगी आग, कारण का पता नहीं
बताया जा रहा है कि यह आग अचानक लगी थी. कारण पता नहीं चला है. देर रात तक आग की लपटें पहाड़ पर उठती रहीं. इस संबंध में रविवार (16 अप्रैल) की रात से नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, वन प्रमंडल पदाधिकारी नालंदा विकास अहलावत और जू सफारी राजगीर के निदेशक हेमंत पाटिल खुद कैंप कर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
दुर्लभ जड़ी बूटियों पर मंडराया खतरा
आग लगने की वजह से पहाड़ पर विभिन्न प्रकार की दूर्लभ जड़ी-बूटियों और कई प्रजातियों के पेड़-पौधे जलकर राख हो गए. आग लगने के कारणों का पता अभी तक नहीं चल सका है. लोगों की मानें तो पर्वतीय आगजनी की घटना प्रत्येक वर्ष गर्मी के दिनों में होती है. अभी गर्मी के शुरुआती मौसम में ही पहाड़ पर आग लगने की घटना शुरू हो गई है.
आग लगने की ये हो सकती है वजह
विभागीय सूत्रों के अनुसार पानी की पहुंच से बाहर होने के कारण झाड़ियों एवं हरि पतियों के सहारे आग बुझाने की कोशिश की जाती है. इस वजह से आग पर काबू पाने में काफी समय लगता है. विभाग ने संभावना व्यक्त करते हुए कहा है कि गर्मी के कारण पेड़ों की टहनियों में आपसी घर्षण के कारण चिंगारी उत्पन्न होने या तेज हवा के कारण आपस में पत्थरों के टकराने के कारण भी आग लग जाती है. हालांकि, किसी शरारती तत्वों के द्वारा आग लगाने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा रहा है.
अब भी बेकाबू है आग
इस बीच वन विभाग के कर्मियों की ओर से आग बुझाने की कोशिशें जारी है. राजगीर थाना अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद लगातार इलाकों में गश्त कर रहे हैं. वहीं फायर ब्रिगेड की टीम की ओर से भी आप पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है मगर खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया गया है.
ये भी पढ़ें-Bihar Caste Census: बिहार में बदला जातीय गणना का प्रारूप, अब देश, राज्य और जिले का भी कोड किया गया तय