Lalan Singh: 'ललन सिंह को चुनाव लड़ना है...', इस्तीफे के सवाल पर CM नीतीश के विधायक का बड़ा खुलासा
Bihar News: जेडीयू विधायक सिद्धार्थ पटेल अपने विधानसभा क्षेत्र में भूमिहीन परिवार को भूमि देने के लिए क्षेत्र में पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब दिया.
![Lalan Singh: 'ललन सिंह को चुनाव लड़ना है...', इस्तीफे के सवाल पर CM नीतीश के विधायक का बड़ा खुलासा Bihar Vaishali News JDU MLA Siddharth Patel Reaction on Lalan Singh Resignation ANN Lalan Singh: 'ललन सिंह को चुनाव लड़ना है...', इस्तीफे के सवाल पर CM नीतीश के विधायक का बड़ा खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/28/c6a6023dd1ee96c3bbfba9423db671f91695889865553169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हाजीपुर: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) के इस्तीफे की चर्चा जोरों पर है. हालांकि पार्टी के नेता अब तक इस बात को खारिज करते आए हैं. अब ललन सिंह के इस्तीफे से जुड़े सवाल पर ही जेडीयू के विधायक सिद्धार्थ पटेल (JDU MLA Siddharth Patel) का बड़ा बयान सामने आया है. सिद्धार्थ पटेल ने बुधवार (27 दिसंबर) को मीडिया को दिए बयान में कहा है कि ललन सिंह को चुनाव लड़ना है इसलिए वह अपने दायित्वों से चाह रहे हैं कि फ्री हो जाएं. हालांकि यह राष्ट्रीय परिषद की बैठक में तय होगा. अभी कुछ भी बोलना ठीक नहीं है.
इस सवाल पर कि पार्टी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा, क्या अशोक चौधरी होंगे या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार? इस पर सिद्धार्थ पटेल ने कहा कि यह सब दिल्ली की बैठक में तय होगा. बैठक में प्रस्ताव आएगा उसके अनुसार बात होगी. बैठक में मुझे भी बुलाया गया है. मैं भी जाऊंगा. वहीं एक और सवाल पर कि विपक्ष कह रहा है कि पहले आरसीपी सिंह को नीतीश कुमार ने धोखा दिया और अब ललन सिंह को दे रहे हैं. इस पर जेडीयू विधायक ने कहा कि वो लोग किस आधार पर बोल रहे हैं ऐसा ये तो उन्हीं लोगों से पूछिए. ऐसी कोई बात नहीं है.
क्या बिहार में होने वाला है खेला?
एक और सवाल पर कि नीतीश कुमार कोई बड़ी बैठक करते हैं तो बिहार में खेला हो जाता है. इस पर जवाब में जेडीयू विधायक ने कहा कि इस पर मैं कुछ नहीं कहूंगा. मैंने पहले ही कहा है कि ऐसी कोई बात नहीं है. जो भी बात होंगी वो बैठक के बाद पता चल जाएगा.
भूमिहीन परिवार को भूमि देने क्षेत्र में पहुंचे थे जेडीयू विधायक
दरअसल जेडीयू विधायक सिद्धार्थ पटेल अपने विधानसभा क्षेत्र में बीते बुधवार (27 दिसंबर) को भूमिहीन परिवार को भूमि देने के लिए क्षेत्र में पहुंचे थे. इस दौरान ललन सिंह को लेकर सियासी गलियारे में चल रही इस्तीफे की चर्चा को लेकर सवाल किया गया जिसके जवाब में सिद्धार्थ पटेल ने बयान दिया. बता दें कि 29 दिसंबर को दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक होनी है. इस बैठक से पहले ही कई चरह की चर्चाएं हो रही हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार के मंत्री श्रवण कुमार बोले- 'CM नीतीश कुमार जो भी करते हैं वो...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)