Mukesh Sah Murder Case: वैशाली के लालगंज के एलजेपी के पूर्व विधायक राजकुमार साह के भाई मुकेश साह की हत्या मामले में पुलिस ने रविवार (19 मई) को बड़ा खुलासा किया है. हत्या की साजिश बेऊर जेल से रची गई थी. ये हत्या रुपये के लेन देन के विवाद में हुई थी. तकरीबन 4 महीने की तफ्तीश के बाद पुलिस ने इस हत्याकांड में शूटर समेत 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है. 


दो लाख रुपये में दी गई थी सुपारी


वैशाली एसपी हर किशोर राय ने बताया कि बेउर जेल में बंद अपराधी रौशन कुमार तांती ने दो लाख की सुपारी देकर 27 जनवरी 2024 को वारदात को अंजाम दिलवाया था. लालगंज थाना क्षेत्र में पूर्व विधायक राजकुमार साह के भाई को दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने गोलियों से भून दिया था. घटना के बाद से ही पुलिस मामले की सघन जांच में जुटी थी.






अब इस हत्याकांड में शामिल फरार चल रहे अपराधियों को पुलिस ने अपराध की योजना बनाते गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में गोलू कुमार, ललन कुमार और नीरज कुमार शामिल हैं. इनके पास से पुलिस ने दो कट्टा, चार गोली और एक मोबाइल फोन बरामद किया है.


सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई गोलू की पहचान


वैशाली एसपी के मुताबिक पूर्व विधायक के भाई मुकेश शाह की हत्या के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी गोलू की पहचान की गई. गोलू ने मुकेश साह हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. उसके बाद पूरा मामला परत दर परत खुलता गया. बेऊर जेल में बंद कैदी रौशन कुमार तांती और पूर्व विधायक के भाई मुकेश साह के बीच रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी को लेकर ये हत्या की गई. 


एसपी हर किशोर राय ने कहा, "जेल में बंद रौशन कुमार ने 2 लाख रुपये की सुपारी गोलू को दी और गोलू ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया. हत्याकांड में शामिल अन्य अपराधियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा."


ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024 Phase 5 Live Updates: बिहार में 5 सीटों पर वोटिंग, रोहिणी देंगी रूडी को टक्कर, दांव पर चिराग की किस्मत