बिहार: युवती को जिंदा जलाए जाने के मामले में वैशाली SP ने थानाध्यक्ष को किया सस्पेंड
इस बात की जानकारी एसपी मनीष ने फोन पर दी है. उन्होंने बताया कि चांदपुरा ओपी थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, पीड़िता के घर के बाहर फोर्स की तैनाती कर दी है.
बता दें कि इससे पहले जिला पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपियों में से एक आरोपी चंदन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. ऐसे में आरोपियों द्वारा पीड़ित परिवार को धमकाना शुरू कर दिया था, जिसके बाद उनके घर के बाहर पुलिस बल की तैनाती कर दी है.
मंगलवार को मृतिका की बहन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि दबंगों ने उसे धमकी दी है कि वो पुलिस के पास क्यों गयी, उसे भी उसकी बहन की तरह जिंदा जला दिया जाएगा. उसने बताया कि पुलिस भी उनकी मदद नहीं कर रही है.
इधर, मृतिका की मां ने कहा, " पुलिस उनपर दबाव बना रही है कि वो मामले को रफादफा कर दें. पुलिस का कहना कि हमारे हाथ में पावर है थोड़ा टाइम लगेगा लेकिन हम सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे. लेकिन मुझे उन सभी पर भरोसा नहीं है. हमें लगातार धमकी मिल रही है. पुलिस द्वारा शव का जल्दी अंतिम संस्कार करने का दबाव बनाया जा रहा है. अब तक हमारी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया है. घर के बाहर 150 के आसपास पुलिस जवान हैं जो बाहर नहीं निकलने दे रहे."
यह भी पढ़ें -
शिवानंद तिवारी बोले- बीजेपी नेताओं को नहीं बढ़ने दे रहे थे सुशील मोदी, इसलिए हटाए गए बिहार: BJP प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा- आतंकियों की भाषा बोल रही है कांग्रेस