Independence Day 2024: नवादा में 500 मीटर लंबे तिरंगे के साथ निकाली गई वंदे मातरम पदयात्रा, मंत्री प्रेम कुमार ने दिखाई हरी झंडी
Vande Mataram Padyatra: बड़ी संख्या में लोगों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की. हाथों में 500 मीटर लंबी तिरंगा लेकर मूल अतिपिछड़ा बुद्धिजीवी मंच के कार्यकर्ताओं ने शहर का भ्रमण किया.
Independence Day Celebration In Nawada: नवादा मूल अतिपिछड़ा बुद्धिजीवी मंच के तत्वावधान में 15 अगस्त के अवसर पर नवादा शहर में वंदे मातरम पदयात्रा निकाली गई. सूबे के वन एवं पर्यावरण मंत्री सह सहकारिता मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने हरी झंडी दिखाकर पद यात्रा को रवाना किया. पुराने रेलवे स्टेशन परिसर से 500 मीटर लंबी तिरंगे को हाथों में थामकर मंच के सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ पदयात्रा में भाग लिया.
हाथों में तिरंगा लेकर शहर में किया भ्रमण
मंच के अध्यक्ष और प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. केपी सिंह के नेतृत्व में यह पदयात्रा निकाली गई. कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, समाजसेवी संध्या सिंह, युवा नेता मनोज चंद्रवंशी समेत अन्य लोगों ने शिरकत की. मंत्री डा. प्रेम ने मंच के अध्यक्ष डा. केपी सिंह की इस पहल के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम काफी अच्छा रहा. प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य की सरकार न्याय के साथ विकास कर रही है.
मंच के सदस्य पूरे उत्साह के साथ पदयात्रा में शामिल हुए. बड़ी संख्या में लोगों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की. हाथों में 500 मीटर लंबी तिरंगा लेकर मूल अतिपिछड़ा बुद्धिजीवी मंच के कार्यकर्ताओं ने शहर का भ्रमण किया. इस दौरान वंदे मातरम के जयघोष से शहर गूंज उठा. जिले के तमाम प्रखंडों से कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. पुराने रेलवे स्टेशन परिसर से निकली पदयात्रा स्टेशन रोड, अस्पताल रोड, प्रजातंत्र चौक, शहीद भगत सिंह चौक, थाना रोड, लाल चौक, पंपु कल चौक आदि इलाकों तक गई। इस दौरान वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारों बुलंद होते रहे.
महापुरूषों की निकाली गई झांक
पदयात्रा में महापुरूषों की झांकियां भी निकाली गईं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जननायक कर्पूरी ठाकुर, स्वतंत्रता सेनानी सुखदेव, सुभाष चंद्र बोस समेत अन्य महापुरुषों की तस्वीरों के साथ खूबसूरत झांकी निकाली गई. समाजसेवी संध्या सिंह और युवा नेता मनोज चंद्रवंशी ने कहा कि 15 अगस्त का दिन देश की आजादी के प्राण न्योछावर करने वाले सपूतों को याद करने का दिन है. अनगिनत लोगों ने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: हम तो 74 साल के हैं, तुम 69 साल में ऐसे..., सीएम नीतीश कुमार ने एक बुजुर्ग को दी सेहतमंद रहने की सलाह