Bihar News: ड्यूटी जा रहे होमगार्ड जवान को वाहन ने रौंदा, मौके पर मौत, परिजनों ने किया हंगामा
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है. पीड़ित परिवार को प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिलाने की पहल की जा रही है.

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में शुक्रवार को सड़क हादसे में होमगार्ड जवान की मौत हो गई. जानकारी अनुसार जिले में एनएच-83 पर तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल सवार होमगार्ड जवान को रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. इधर, घटना से नाराज परिजनों ने शव को सदर अस्पताल के मुख्य द्वार के पास एनएच-83 पर रखकर सड़क को जाम कर दिया. घटना जिले के टेहटा ओपी क्षेत्र के चहकापर गांव के समीप की है
ड्यूटी जाने के क्रम में हादसा
दरअसल, टेहटा ओपी के नजरूबिगहा गांव निवासी मिथलेश यादव शुक्रवार को साइकिल से ड्यूटी करने जिला मुख्यालय आ रहे थे. इसी दौरान चहकापर गांव के समीप तेज रफ्तार पिकअप ने दोनों को रौंद दिया, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. पुलिस की मदद से आनन फानन उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजन भड़क गए और शव के साथ एनएच-83 को जाम कर दिया.
मामले की छानबीन कर रही पुलिस
हालांकि, बाद में समझाने बुझाने के बाद लोग शांत हुए और जाम को समाप्त कराया. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है. साथ ही मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुसार मदद दिलाने की पहल की जा रही है.
यह भी पढ़ें -
Madhubani Road Accident: ट्रैक्टर की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत, बाइक सवार युवक घायल, चालक फरार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

