पटनाः आरजेडी सांसद अमरेंद्र धारी सिंह को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी इलाके से हुई है. उनपर फर्टिलाइजर घोटाले का आरोप लगा है. अब गिरफ्तारी के बाद ईडी की टीम उनसे इस संबंध में पूछताछ करेगी. एडी सिंह की गिरफ्तारी से आरजेडी में हलचल बढ़ गई है.


13 देशों में फर्टिलाइजर और केमिकल के इंपोर्ट का बिजनेस


अमरेंद्र धारी सिंह पटना के विक्रम के रहने वाले हैं और अहमद पटेल के काफी करीबी माने जाते हैं. वो एक बड़े व्यवसायी और जमींदार हैं. पाटलिपुत्र कॉलोनी में उनका बड़ा आलीशान घर है. पालीगंज के अंइखन गांव में एक हजार बीघा जमीन के मालिक हैं. उनका रियल एस्टेट समेत 13 देशों में फर्टिलाइजर और केमिकल के इंपोर्ट का बिजनेस है.


बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने राज्यसभा के दो प्रत्याशियों के नाम का जब एलान किया था साल 2020 में तो अमरेंद्र धारी सिंह का नाम सुनते ही खलबली मच गई. ये ना तो राजनीति का जाना-माना चेहरा थे और ना ही कभी किसी ने राजनीतिक महकमे में उनका नाम सुना था. लोगों के मन में सवाल उठने लगा था कि आखिर कौन हैं ये अमरेंद्र धारी सिंह, जिनपर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इतना भरोसा जताया है.


अमरेंद्र धारी सिंह को आरजेडी के कई नेता भी नहीं जानते थे


राज्यसभा चुनाव के लिए अमरेंद्र धारी सिंह का नाम सभी के लिए चौंकाने वाला था. इस नाम को आरजेडी के कई नेता भी नहीं जानते थे. जगदानंद सिंह ने पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमरेंद्रधारी सिंह के बारे में बताया था कि वो समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं और सामाजिक कार्यकर्ता हैं, साथ ही आरजेडी से जुड़े हुए हैं.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः जागरूकता के अभाव में पटना के इस इलाके के लोग नहीं ले रहे वैक्सीन, पढ़ें टीका नहीं लेने की वजह


बिहारः एक मीहने में घर के 2 लोगों की कोरोना से मौत के बाद डिप्रेशन में थी महिला, फांसी लगाकर दी जान