बालू लदे ट्रैक्टरों से अवैध वसूली करते पुलिस जवान का वीडियो वायरल, SP ने की कार्रवाई
वायरल वीडियो जब एसपी तक पहुंचा तो उन्होंने तत्काल एक्शन लेते हुए वीडियो के सत्यापन का आदेश दिया. वायरल वीडियो के सत्यापन के बाद आरोपी दफादार को जेल भेज दिया गया.
आरा: बिहार के कोईलवर-छपरा फोर लेन पर बगैर चालान के अवैध ढंग से बालू लदी ट्रैक्टर को पार करा मनमाना वसूली करने का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा. कई बार सोशल मीडिया पर अवैध वसूली की तस्वीर और वीडियो वायरल होने के बाद भी ड्यूटी पर तैनात जवान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे.
एसपी ने गिरफ्तारी का दिया आदेश
इसी क्रम में कोईलवर-छपरा फोर लेन पर यातायात सुदृढ़ करने के लिए तैनात पुलिस द्वारा ट्रैक्टर चालकों से अवैध वसूली करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने कार्रवाई करते हुए कैमरे में कैद दफादार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
अवैध वसूली करते आ रहा था नजर
मिली जानकारी अनुसार पकड़ा गया चौकीदार बड़हरा के फूहां गांव का निवासी विनय पांडेय है. इस मामले में पुलिस ने रंगदारी अधिनियम के तहत एफ़ाइआर दर्ज किया है. बता दें कि कोइलवर-छपरा फोरलेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में ड्यूटी पर कार्यरत दफादार फोरलेन से गुजरने वाले ट्रैक्टरों को रोकर पैसे वसूलते नजर आ रहा है.
जांच में सही पाई गई बात
इधर, वायरल वीडियो जब एसपी तक पहुंचा तो उन्होंने तत्काल एक्शन लेते हुए वीडियो के सत्यापन का आदेश दिया. शुरूआती जांच में अवैध वसूली की बात सही पाई गई, जिसके बाद कैमरे में कैद दफादार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़े -
शक्ति सिंह गोहिल की ट्वीट पर BJP-JDU के नेताओं ने दी प्रतिक्रिया, जानें- किसने क्या कहा?
पार्टी पद से मुक्त होना चाहते हैं कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल, ट्वीट कर कही ये बात