नालंदा: बिहार में शराबबंदी कानून (Bihar Liquor Ban) लागू है. कानून के तहत शराब पीना, पिलाना, बेचना और रखना जुर्म के दायरे में आता है. इसके बावजूद लोग कानून को ठेंगा दिखाकर मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे. ताजा मामला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के गृह जिला नालंदा का है, जहां शख्स का देशी शराब लेकर जाते वीडियो वायरल हो रहा है. बता दें कि नालंदा में बीते महीने जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बावजूद लोग शराब के सेवन से बाज नहीं आ रहे है. ना ही पुलिस धंधेबाजों पर अंकुश लगाने में कामयाब हो पाई है.


शख्स ने स्वीकार की शराब पीने की बात


मिली जानकारी अनुसार वायरल वीडियो जिले के बिहारशरीफ प्रखंड के तुंगी पंचायत के तुंगी गांव का है, जहां एक युवक ने तीन लोगों के एक साथ जाते हुए वीडियो बनाया है. इन लोगों में से एक व्यक्ति अपने हाथ में देशी शराब की तीन पाउच लिए दिख रहा है. वहीं, वीडियो बनाने वाला व्यक्ति पूछ रहा है कि ऐसे खुलेआम शराब ले जाइयेगा? कहां से आए हैं बिहारशरीफ से? जिस पर शराब ले जाने वाला व्यक्ति बोलता है कि हां.


Bihar Corona Update: बिहार के 21 जिलों में नहीं मिले कोरोना के एक भी संक्रमित, पटना में सात नए केस, एक्टिव केस 559


वहीं, जब वीडियो बनाने वाला व्यक्ति पूछता है कि तुंगी में शराब पीने के लिए जा रहे हैं तो शराब लेकर जाने वाला व्यक्ति बोलता है कि वीडियो बना रहे हो क्या. ये बोलकर वो आगे बढ़ जाता है. इस वीडियो के सामने आने के बाद जिले के प्रशासनिक व्यवस्था पर फिर एक बार सवाल उठने लगे हैं. 


थानाध्यक्ष ने कहे कार्रवाई की बात

इस संबंध में दीपनगर थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि वायरल वीडियो हमारे पास भी आया है. रविवार को पुलिस छानबीन के लिए मौके पर गई थी. लेकिन तब तक पाउच ले जा रहा व्यक्ति फरार हो चुका था. लगातार पुलिस शराब माफियाओं पर दबिश दे रही है. जल्द ही वीडियो में दिखने वाला व्यक्ति पुलिस की गिरफ्त में होगा. 


यह भी पढ़ें -


बिहार में मैट्रिक की परीक्षा शुरू होने से पहले हिंदी का प्रश्न पत्र लीक! रोहतास में वायरल हुआ पेपर तो छात्र बनाने लगे चिट-पूर्जा


बिहार में बहार या बवाल! पूर्व मुखिया का पति गाना सुनकर हुआ ‘आउट ऑफ कंट्रोल’, देखें ताबड़तोड़ फायरिंग का वायरल VIDEO