Bihar Vidhan Sabha: सदन में BJP विधायकों का जबरदस्त हंगामा, मार्शल ने MLA जीवेश कुमार को टांग कर बाहर किया
Monsoon Session 2023: आज मॉनसून सत्र का चौधा दिन है. सदन के अंदर बीजेपी के विधायक टेबल थपथपाने लगे तो कोई कुर्सी उठाकर हंगामा करने लगा. इसके बाद सदन से आउट किया गया.
पटना: बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र के चौथे दिन गुरुवार (13 जुलाई) को भी सदन में बीजेपी के विधायकों ने जोरदार हंगामा किया. बीजेपी के विधायक टेबल थपथपाने लगे तो कोई कुर्सी उठाकर हंगामा करने लगा. वहीं कुछ नेता कागज फाड़ते हुए हंगामा कर रहे थे. इस दौरान बीजेपी विधायक जीवेश कुमार को अध्यक्ष के निर्देश पर मार्शल ने टांग कर आउट कर दिया. बीजेपी लैंड फॉर जॉब (Land For Job Case) मामले में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के इस्तीफे की मांग पर अड़ी है.
गुरुवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही वेल में आकर बीजेपी के विधायक हंगामा करने लगे. वहीं स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि आप लोग लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं. इस दौरान विजय चौधरी ने सदन में कहा कि सत्र के पहले दिन से जो विपक्ष का रवैया दिख रहा है ये बिल्कुल स्पष्ट है कि ये हताशा में हैं, निराशा में हैं और बेचैन हैं. इन्हें समझ में नहीं आता है कि हम क्या कहें.
विजय चौधरी ने कहा- क्या ये संसदीय प्रणाली है?
बीजेपी पर हमला करते हुए विजय चौधरी ने कहा कि इन्हें दिख रहा है कि इनका भविष्य अंधकारमय हो चुका है. उन्होंने कहा कि सवालों का जवाब दिया जा रहा था और उधर से (विपक्ष) कुर्सियां चल रही थीं. क्या ये संसदीय प्रणाली है क्या? लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले लोगों का आचरण हो सकता है क्या? ये सिर्फ चाहते हैं कि इन्हीं की बात सुनी जाए. क्या सरकार को अपनी बात कहने का अधिकार नहीं है? आखिर कौन सी ऐसी बात है कि सरकार तैयार नहीं है जवाब देने के लिए. मैं सदन में पूरी जिम्मेदारी से कहता हूं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ये सरकार किसी भी जनहित के मुद्दे पर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है.
सदन के अंदर हंगामे के बाद बीजेपी के कई विधायक बाहर निकलकर परिसर में आ गए. धरना पर बैठ गए. "भ्रष्टाचारी डिप्टी सीएम तेजस्वी इस्तीफा दो, तेजस्वी को बर्खास्त करो" का नारा लगाने लगे. बीजेपी विधायकों का कहना था कि यह सरकार निकम्मी है. नीतीश-तेजस्वी को चाचा-भतीजा बता दोनों को चोर तक कह दिया.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: महाराष्ट्र के बाद अब बिहार में होगी टूट? सुशील कुमार मोदी ने 'भविष्यवाणी' के पीछे बताई ये बड़ी वजह