पटनाः बिहार विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो चुका है. आज पहले दिन से ही विपक्ष सरकार को घेरने के मूड में तैयार है. आरजेडी के महुआ विधानसभा से विधायक डॉ. मुकेश रौशन (RJD MLA Mukesh Raushan) शुक्रवार को सत्र के पहले दिन हाथ में खिलौने वाला हेलीकॉप्टर लेकर पहुंचे. इस दौरान विधानसभा परिसर में मौजूद मीडियाकर्मियों को उन्होंने इस हेलीकॉप्टर को दिखाया और कहा कि वो इसी से विधानसभा परिसर में अब शराब खोजेंगे.


मुकेश रौशन ने कहा- "बिहार सरकार (Bihar Government) पूरे बिहार में हेलीकॉप्टर से शराब खोजवा रही है. इसलिए हम इस हेलीकॉप्टर से विधानसभा के अंदर शराब की खोजेंगे. क्योंकि पिछले सदन के सत्र में विधानसभा परिसर में शराब की खाली बोतल मिली थी. इस बार इसी हेलीकॉप्टर से शराब खोजी जाएगी." विधायक ने नीतीश सरकार (Nitish Government) पर हमला करते हुए कहा कि सरकार रोजगार, शिक्षा, बुनियादी सुविधा में फिसड्डी साबित हुई है. सिर्फ शराब के पीछे नीतीश कुमार पड़े हुए हैं. छह साल से शराबबंदी है लेकिन सभी जगह शराब मिल रही है.


यह भी पढ़ें- Kaimur News: प्यार के नाम पर ‘गलत काम’ फिर वायरल किया VIDEO, दिल्ली पुलिस तक को छकाया, हैरान कर देगी ये घटना


पहले ड्रोन और उसके बाद हेलीकॉप्टर


बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार हर हाल में शराब को खत्म करना चाहती है. कानून तो बना है लेकिन चोरी छिपे हो रही तस्करी और शराब बनाने का धंधा रुक नहीं रहा है. इसे रोकने के लिए हाल ही में ड्रोन से भी निगरानी बिहार में शुरू की गई है. इसके साथ ही अब ड्रोन के बाद हेलीकॉप्टर भी दिया गया है ताकि दियारा आदि क्षेत्रों में शराब के अवैध धंधे पर निगरानी हो सके. इसी को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है.   


यह भी पढ़ें- यूक्रेन से बिहारियों का दर्द: किसी ने कहा- इंडियन एंबेसी नहीं उठाता तो किसी ने भेजा VIDEO, पढ़ें क्या कह रहे समस्तीपुर और कटिहार के छात्र