Ram Nath Kovind in Patna: नीतीश कुमार की ओर से बिहारी बोलने पर गदगद हुए रामनाथ कोविंद, कहा- बिहार से पुराना रिश्ता
राष्ट्रपति तीन दिवसीय दौरे पर पटना आए हैं. 22 अक्टूबर को वे पटना महावीर मंदिर व पटना सिटी गुरुद्वारा भी जाएंगे. इसके बाद वे 11 बजे पटना से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
LIVE
![Ram Nath Kovind in Patna: नीतीश कुमार की ओर से बिहारी बोलने पर गदगद हुए रामनाथ कोविंद, कहा- बिहार से पुराना रिश्ता Ram Nath Kovind in Patna: नीतीश कुमार की ओर से बिहारी बोलने पर गदगद हुए रामनाथ कोविंद, कहा- बिहार से पुराना रिश्ता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/21/d89ba4fd8ccd0d6e7d534178cf0069ff_original.jpg)
Background
आज कार्यक्रम के बाद बिहार विधानसभा के अध्यक्ष के आवास पर आयोजित डिनर पार्टी में भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शामिल होंगे. 22 अक्टूबर को वे पटना महावीर मंदिर व पटना सिटी गुरुद्वारा भी जाएंगे. इसके बाद वे 11 बजे पटना से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वायु सेना के विशेष विमान से बुधवार को पटना आए हैं. पटना के अलग-अलग इलाकों में उनका कार्यक्रम है. पटना यात्रा को लेकर तमाम सुरक्षा इंतजाम पूरे किए गए हैं.
राष्ट्रपति बनने के बाद चौथी बार आए पटना
राष्ट्रपति के आगमन पर सुरक्षा कारणों से पटना एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन प्रभावित रहेगा. राष्ट्रपति के विमान के दिल्ली से उड़ान भरने के 20 मिनट पहले एवं 10 मिनट बाद तक कोई भी विमान को पटना के लिए उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी. गौरतलब हो कि राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ कोविंद चौथी बार पटना आए हैं.
#LIVE:बिहार विधानसभा भवन शताब्दी वर्ष समारोह, राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद के कर कमलों से शताब्दी स्मृति स्तंभ का शिलान्यास, पवित्र बोधि वृक्ष के शिशु पौधे का रोपण एवं "सदन में विमर्श ही संसदीय प्रणाली का मूल है" विषय पर व्याख्यान । https://t.co/XN3B5XxVsw
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) October 21, 2021
आज होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
आज शाम सात बजे से राष्ट्रपति के सम्मान में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के सरकारी आवास पर रात्रि भोज का आयोजन भी किया गया है. इस दौरान शारदा सिन्हा समेत कुल 77 कलाकारों की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया जाएगा. 22 अक्टूबर की सुबह राष्ट्रपति पटना घूमने निकलेंगे. 22 अक्टूबर को बुद्ध स्मृति पार्क जाने का उनका कार्यक्रम है. सुबह 9 बजे वह बुद्ध स्मृति पार्क पहुंचेंगे, इस दौरान आम लोगों के लिए पार्क बंद रहेगा.
यह भी पढ़ें-
विधानसभा में कार्यक्रम समाप्त
विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल फागू चौहान और राष्ट्रपति के संबोधन के बाद राष्ट्रीय गान हुआ. इसके बाद सभी अतिथि चले गए. आगे शेड्यूल के हिसाब से कार्यक्रम जारी रहेगा.
नवादा से न्यू जर्सी तक हो रहा छठ
रामनाथ कोविंद ने आगे कहा कि विगत चार सालों में स्टेट की जीडीपी में प्रभावशाली बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान मुख्यमंत्री के लंबे समय के कार्यकाल के बारे में जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वह जब राज्यपाल थे तब भी उन्हें नीतीश कुमार का साथ मिला था. रामनाथ कोविंद ने कहा कि कुछ ही दिनों में दिवाली और छठ है. आज नवादा से न्यू जर्सी तक छठी मैया की बड़े पैमाने पर पूजा की जाती है. मुझे विश्वास है कि आप सभी विधायक जनता के लिए काम करेंगे.
बिहार हमेशा इतिहास रचता हैः रामनाथ कोविंद
राज्यपाल के बाद देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री मुझे बिहारी बोलकर संबोधित कर रहे थे तो मैं गदगद महसूस कर रहा था. मैं बिहार आता हूं तो लगता है कि मैं अपने घर में आया हूं. कई बार लोग कहते हैं कि बिहार से निमंत्रण आता है तो मैं टालमटोल नहीं करता हूं. तो कहता हूं कि मेरा राज्यपाल होने से ही नाता नहीं है बल्कि कई और भी योगदान रहा है. मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद देता हूं. बिहार हमेशा इतिहास रचता है. 100 साल का इतिहास रचा है. आज एक और इतिहास रचा गया है कि आज ही हमने 100 करोड़ के वैक्सीनेशन को पार कर लिया. मैं बिहार आता हूं तो सुखद अनुभूति होती है.
सदन की गरिमा बनी रहे
राज्यपाल फागू चौहान ने राष्ट्रपति और अन्य अथितियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि सदन एक ऐसा मंच है कि जनता की समस्याओं को देखते हुए विचार होता है. इसलिए पक्ष और विपक्ष दोनों को ऊपर उठकर गंभीरता पूर्वक विचार करना चाहिए. मुझे विश्वास है कि सदन की गरिमा बनी रहेगी. मैं इस शताब्दी समारोह पर आए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आभार व्यक्त करता हूं.”
कई बार बिहार आ चुके हैं राष्ट्रपतिः नीतीश कुमार
विजय कुमार सिन्हा के बाद नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित किया. उन्होंने इस मौके पर भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, बिहार के राज्यपाल भागू चौहान, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, बिहार विधानसभा के सभापति अवधेश नारायण सिंह, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणू देवी, सांसद और विधायक समेत सबका आभार जताया. उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति ने आने के लिए अपना समय दिया. मैं उनका अभिनंदन करता हूं. उनका रिश्ता यहां से काफी पुराना है. वो बिहार के राज्यपाल रहे हैं. हमलोग इन्हें बिहारी भी कहते रहते हैं. रामनाथ कोविंद जी सीधे राज्यपाल से राष्ट्रपति बने. राष्ट्रपति बनने के बाद ये कई बार आए हैं बिहार में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए. आज फिर आए हैं इसके लिए हमें काफी खुशी है.”
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)