'केके पाठक पर कार्रवाई हो, निलंबित किया जाए, बिना शर्त नियोजित शिक्षकों को मिले राज्य कर्मी का दर्जा', सदन की बड़ी बातें

Bihar Vidhan Sabha Live Updates: 2024 का बजट सत्र 11 दिनों का है जो एक मार्च तक चलेगा. आज से शुक्रवार 23 फरवरी तक विधानसभा का सत्र लगातार चलने वाला है.

एबीपी बिहार डेस्क Last Updated: 20 Feb 2024 04:04 PM
Bihar Vidhan Sabha: महागठबंधन का सदन से वॉकआउट

महागठबंधन के विधायक सदन से वॉकआउट कर गए हैं. विधायक रामवृक्ष सदा ने कहा कि सदन में हम जल संसाधन विभाग से संबंधित मुद्दों पर आरजेडी की तरफ से बोल रहे थे तभी अचानक सदन में बीजेपी के विधायक शैलेंद्र ने हमको कुत्ता कहा. बीजेपी विधायक शैलेंद्र ने हमको कहा कि यह लोग कुत्ते की तरह भो-भो करता है. यह सुन हम महागठबंधन के विधायकों ने स्पीकर से कहा कि बीजेपी विधायक शैलेंद्र को कहिए कि माफी मांगें. स्पीकर हमारी नहीं सुने. हम लोग सदन से वॉकआउट कर गए. बीजेपी विधायक ने दलित को अपमानित किया. जब तक माफी नहीं मांगेंगे सदन नहीं चलने देंगे.

Bihar Vidhan Sabha Live Updates: नियोजित शिक्षकों को भी मातृत्व अवकाश

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सरकारी राज्यकर्मी के तर्ज पर महिला नियोजित शिक्षकों को भी 730 दिन का मातृत्व अवकाश और शिशु पालन यानी शिशु देखभाल अवकाश देने की बात कही है.

Bihar Vidhan Sabha: दो बजे से फिर शुरू होगी सदन की कार्यवाही

बिहार विधानसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित हो गई है. दो बजे से फिर सदन की कार्यवाही शुरू होगी. विपक्ष नियोजित शिक्षकों के समर्थन में है. एसीएस केके पाठक के प्रति नराजगी जताकर हटाने की मांग की जा रही है.

Bihar Vidhan Sabha Updates: विधानसभा परिसर में भाई वीरेंद्र ने पत्रकारों को किया संबोधित

सदन की कार्यवाही के बाद विधानसभा परिसर में आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने पत्रकारों से बात की. कहा कि मैंने मुख्यमंत्री को सदन में कहा कि आपकी बात पदाधिकारी नहीं मानते हैं तो कार्रवाई करिए. इस पर वे सदन में खड़े हो गए और कहने लगे कि वह आज ही इस पर बात करेंगे. स्कूल का समय 10 से चार होगा. भाई वीरेंद्र ने कहा कि ऐसे पदाधिकारी पर कार्रवाई होनी चाहिए, निलंबित किया जाना चाहिए जो सरकार की बात या कैबिनेट की बात नहीं मानते हैं. मंत्रीमंडल में निर्णय हुआ कि स्कूलों का समय 10 से चार करना है. शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक ने मुख्यमंत्री की बात नहीं मानी. इस मामले को मैंने सदन में उठाया कि आपकी (नीतीश कुमार) बात पदाधिकारी नहीं मानते हैं तो कार्रवाई करिए.

Bihar Vidhan Sabha: नियोजित शिक्षकों के लिए क्या बोले अजित शर्मा?

कांग्रेस नेता अजित शर्मा ने कहा कि नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा की घोषणा से उत्पन्न भीषण स्थिति पर चर्चा हो. नियोजित शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिससे वो लोग उद्वेलित हैं और सड़क पर उतर गए हैं. आंदोलन करने वाले शिक्षकों पर लाठीचार्ज किया जा रहा है. आज के लिए सभी सूचीबद्ध सभी कार्यों को स्थगित करते हुए नियोजित शिक्षकों के लिए प्रश्न की घोषणा से उत्पन्न भीषण स्थिति पर चर्चा कराई जाए. 

Bihar News Live Updates: सीएम नीतीश कुमार ने दिया आश्वासन

सीएम नीतीश कुमार ने सदन में कहा कि सरकारी स्कूलों की टाइमिंग 10 से 4 हो यह हम पहले ही कह चुके हैं. 9 से 5 नहीं रहेगा. आज ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बात करते हैं. महागठबंधन के विधायकों को सदन में नीतीश कुमार ने आश्वासन दिया है.

Bihar Vidhan Sabha Live Updates: 'बिना परीक्षा दें राज्यकर्मी का दर्जा'

सदन में विपक्ष के नेताओं का हंगामा जारी है. विपक्ष का कहना है कि नियोजित शिक्षकों को बिना शर्त, बिना परीक्षा के राज्यकर्मी का दर्जा मिले. सरकारी स्कूल का समय 9 से 5 है उसे 10 से 4 बजे तक किया जाए.

Bihar Vidhan Sabha Updates: वेल में पहुंचे महागठबंधन के विधायक

सदन में महागठबंधन के विधायक वेल में पहुंच गए और हंगामा कर रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक लगातार ऐसे फैसले ले रहे हैं जिससे शिक्षा क्षेत्र को नुकसान हो रहा है. वह सीएम की भी नहीं सुनते हैं. मांग है कि उनके द्वारा लिए गए फैसलों को वापस लिया जाए.

Bihar CM Nitish Kumar: तेजस्वी की यात्रा पर सीएम ने साधी चुप्पी

सीएम नीतीश कुमार विधानसभा पहुंच गए हैं. तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा के सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली. यात्रा को लेकर नीतीश कुमार से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. मुस्कुराते रहे. हाथ जोड़कर मीडिया का अभिवादन किया और सदन में चले गए.

Bihar Vidhan Sabha Updates: केके पाठक से नाराज हुए पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर

थोड़ी देर में विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी. इसके पहले विधानसभा परिसर में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के खिलाफ पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और महागठबंधन के विधायकों ने प्रदर्शन किया. केके पाठक के लिए गए कड़े फैसलों से नाराज हैं.

Jan Vishwas Yatra: शाहनवाज हुसैन बोले- 'ठीक रहेगी तेजस्वी की सेहत'

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी की यात्रा पर चुटकी ली है. भागलपुर में वह पत्रकारों से मंगलवार को बात कर रहे थे. कहा कि तेजस्वी अभी तक घर में ही यात्रा करते थे, अब बाहर निकले हैं. अच्छी बात है. मंत्री रहते वह बिहार के कई जिलों में जा नहीं पाए थे. अब मंत्री से हट गए हैं तो कम से कम दौरा करेंगे तो उनकी सेहत भी अच्छी रहेगी और चुनाव में भी उनको फायदा मिल सकता है.

Jan Vishwas Yatra: तेजस्वी की यात्रा पर जेडीयू का तंज

जेडीयू के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार ने तेजस्वी की यात्रा पर तंज कसा है. कहा, "तेजस्वी यात्रा पर निकले हैं कौन रोक सकता है. सबको अपनी बात कहने का, अपनी तरह से यात्रा करने का, जनता को समझाने का, यही तो लोकतंत्र की खूबसूरती है. पहले तो वो खेला यात्रा पर निकले थे. खेला यात्रा में फेल हो गए. अब तरह-तरह की यात्रा करेंगे तो कहां सफलता मिलने वाली है. एक यात्रा फेल होती है तो सब फेल हो जाता है. नीयत साफ रहती है तो हर यात्रा सफल होती है."

Rabri Devi: राबड़ी देवी ने कहा- 'जनता हमारे साथ'

बिहार की पूर्व सीएम और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने भी सरकार के खिलाफ हमला बोला है. राबड़ी देवी ने कहा, "वह (नीतीश कुमार) पिछली बार भी अपने दम पर आए थे और इस बार भी अपने दम पर चले गए. पिछले 25 वर्षों से हमारे खिलाफ जांच चल रही है. ईडी, सीबीआई, कुछ भी नया नहीं है. बिहार और देश की जनता हमारे साथ है.''

Tejashwi Yadav: 'अपने मालिक के पास रखेंगे अपनी बात'

जन विश्वास यात्रा से पहले तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी ने कहा, "आप सब लोग जानते हैं कि नीतीश कुमार के पास कोई विजन नहीं है और ना ही गठबंधन बदलने का रीजन है. आज अपनी माता की ममता, पिता की क्षमता, पत्नी की उत्तमता और जो हमारा लोकधर्म है उसकी प्रधानता के साथ हम आज लोगों के बीच जा रहे हैं. आप कह सकते हैं कि अपने मालिकों के समक्ष अपनी बात तो रखेंगे ही."

बैकग्राउंड

Bihar Vidhan Sabha Budget Session: बिहार विधानसभा के बजट सत्र 2024 का आज चौथा दिन है. बीते 12 फरवरी से बजट सत्र की शुरुआत हुई थी. 12 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण और 13 फरवरी को बजट पेश होने के बाद 14 से 18 फरवरी तक छुट्टी थी. सोमवार (19 फरवरी) को तीसरे दिन विधानसभा का सत्र चला जिसमें प्रश्न उत्तर काल से लेकर 2024-25 के आय-व्यय पर चर्चा हुई.


24, 25 और 26 फरवरी को बंद रहेगा विधानसभा


आज (20 फरवरी) भी विपक्ष सरकार को घेरने में जुटेगी. 2024 का बजट सत्र 11 दिनों का है जो एक मार्च तक चलेगा. आज से शुक्रवार (23 फरवरी) तक विधानसभा सत्र लगातार चलेगा. इसके बाद 24, 25 और 26 तारीख को विधानसभा बंद रहेगा. 27 तारीख से लेकर एक मार्च तक फिर लगातार विधानसभा चलेगा. इसमें 29 फरवरी को राजकीय विधायक एवं राजकीय कार्य होंगे जबकि अंतिम दिन एक मार्च को गैर सरकारी सदस्यों के कार्य पर चर्चा होगी.


सदन में आज भी काफी हंगामा होने के आसार


आज विधानसभा में काफी हंगामा होने की उम्मीद है. क्योंकि तेजस्वी यादव, रामानंद यादव और ललित यादव के विभागों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं. इस पर सोमवार को भी सदन में हंगामा हुआ था. आज भी उस पर विपक्ष हंगामा करने के मूड में है. विपक्ष लगातार यह मांग कर रहा है कि पिछले 17 सालों में हुए कामों की जांच होनी चाहिए. बीते 28 जनवरी को नई सरकार का गठन हुआ है इससे पहले नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ थे. ऐसे में सरकारी योजनाओं पर आरोप-प्रत्यारोप कर हंगामे के आसार नहीं दिख रहे हैं.


एनडी सरकार को निशाने पर ले रहे तेजस्वी यादव


सदन की कार्यवाही 11 बजे से शुरू होगी. आज ही तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा पर निकलने वाले हैं. तेजस्वी यादव का कहना है कि जो काम उनके रहते 17 महीने में हुआ है वह बीते 17 साल में भी नहीं हुआ है. इस बात को वो जनता के बीच जाकर रखेंगे. तेजस्वी यादव लगातार एनडीए सरकार को निशाने पर ले रहे हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.