पटना: बिहार विधानसभा में तीसरे दिन बुधवार को विपक्ष ने वैशाली में सेना के जवान के पिता के अपमान और मुजफ्फरपुर में छात्र की हत्या के मामले पर जमकर हंगामा किया था. आज गुरुवार को भी सदन में हंगामा जारी है. बिहार विधानसभा में आज तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. आज सदन में बीजेपी विधायक संजय सरावगी के बयान पर सीपीआईएमएल विधायक सत्यदेव राम ने खूब हंगामा किया.
सीपीआईएमएल विधायक सत्यदेव राम ने तंज कसते हुए कहा कि बुधवार को (बजट सत्र के तीसरे दिन) भोजनावकाश के बाद बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने सदन के अंदर जिस तरीके की बात कही वह सबको कहने का अधिकार है. कहां गया महबूब यह जमींदारी भाषा सदन के अंदर नहीं चेलगी. सीपीआईएमएल विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि संजय सरावगी सदन के अंदर माफी मांगें.
संजय सरावगी ने क्या कहा था?
बुधवार को बजट सत्र के तीसरे दिन भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई तो भारी हंगामा हुआ. बीजेपी के विधायक संजय सरावगी ने सदन में सवाल उठाया और कहा था कि कल माले विधायक महबूब आलम ने बीजेपी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद भी अध्यक्ष ने नहीं रोका. संजय सरावगी ने आपा खोते हुए कहा कि कहां गया मीरजाफर की औलाद महबूब आलम, कहां गया ...उस पर कार्रवाई करिए.
बीजेपी विधायक यहीं नहीं रुके. संजय सरावगी ने आगे कहा कि महबूब आलम लेनिन की औलाद है, वह चाईना की औलाद है. वह बंगलादेशी की औलाद है. अध्यक्ष से कहा कि उस पर आपने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद विवाद बढ़ गया. स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि असंसदीय शब्दों को हटाया जाएगा. संजय सरावगी के इसी बयान पर आज गुरुवार को सदन में एक बार फिर बवाल हो गया. सीपीआईएमएल के विधायक ने माफी मांगने के लिए कहा. हालांकि अध्यक्ष ने बात सुनने के बाद बैठने के लिए कह दिया.
यह भी पढ़ें- Watch: बांका में प्रेमिका से मिलने आता था प्रेमी, अब पूरी हो गई इच्छा, लड़की के भाई ने किया दिल जीतने वाला काम