Bihar Vidhan Sabha Winter Session: विधानसभा की कार्यवाही स्थगित, हमास का समर्थन कर रहे थे वाम दल, BJP ने किया हंगामा

Bihar Vidhan Sabha Winter Session Live Updates: छह से 10 नवंबर तक चलने वाले इस सत्र को काफी अहम माना जा रहा है. 7 और 8 नवंबर को विधानसभा में राजकीय विधेयक पेश होगा.

शशांक कुमार Last Updated: 06 Nov 2023 11:25 AM
Bihar Vidhan Sabha Winter Session: एक मिनट के मौन के दौरान सदन में हंगामा

शोक प्रस्ताव में एक मिनट के मौन के दौरान सदन के अंदर वाम दलों के विधायक हमास-इजरायल युद्ध के मुद्दे पर हंगामा करने लगे. हमास का समर्थन कर रहे थे. तब ही बीजेपी विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया. विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

Bihar Vidhan Sabha Winter Session: बीजेपी ने विधानसभा परिसर में किया प्रदर्शन

विधानसभा परिसर में बीजेपी के तमाम विधायक बैनर-पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. बीजेपी के नेता डिप्टी सीएम तेजस्वी को चार्जशीटेड बताकर सीएम नीतीश से बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. लैंड फॉर जॉब मामले में भी बीजेपी तेजस्वी को घेर रही है. पार्टी के नेता बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा भी उठा रहे हैं.

Bihar Vidhan Mandal Winter Session: जीतन राम मांझी भी शिक्षक बहाली पर उठा रहे सवाल

बीजेपी के नेताओं के अलावा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी इस बहाली पर सवाल उठा चुके हैं. उन्होंने अपने आवास पर अभ्यर्थियों की समस्याओं को भी सुना था. लगातार ट्वीट कर रहे थे. इस मामले में मुख्यमंत्री को पत्र भी लिख चुके हैं. यहां तक कह चुके हैं कि पैसे लेकर बहाली हुई है.

Bihar Vidhan Sabha Winter Session: पहले विधानसभा फिर विधान परिषद की कार्यवाही

विधानमंडल के आसपास के क्षेत्रों में धारा-144 लागू है. विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे से होनी है. थोड़ी देर में यह शुरू होने वाली है. विधान परिषद की कार्यवाही दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. 

Winter Session 2023: शिक्षक बहाली में भी गड़बड़ी का आरोप लगा रही बीजेपी

सदन में बीजेपी हाल ही में बिहार में हुई शिक्षक बहाली के मुद्दे पर भी सरकार को घेर सकती है. बीजेपी के नेता इस बहाली में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं. सरकार ने 1 लाख 20 हजार 336 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा है. बीजेपी का कहना है कि ये आंकड़ा गलत है.

Bihar Vidhan Sabha Winter Session: अमित शाह ने आंकड़ों पर उठाए थे सवाल

रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुजफ्फरपुर आए थे. उन्होंने मंच से भाषण में कहा था कि जातीय गणना की रिपोर्ट में यादवों और मुस्लिम की संख्या बढ़ा दी गई है. बाकी का कम कर दिया गया है. आंकड़ों को विस्तार से आज बिहार सरकार सदन के पटल पर रख सकती है.

बैकग्राउंड

पटना: बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सोमवार (6 नवंबर) से शुरू हो रहा है. यह सत्र 10 नवंबर तक चलेगा. विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे और विधान परिषद की कार्यवाही दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इस शीतकालीन सत्र में विधान मंडल में पांच बैठकें होंगी. आज द्वितीय अनुपूरक बजट को पेश किया जाएगा. 7 और 8 नवंबर को विधानसभा में राजकीय विधेयक पेश होगा. 9 नवंबर को 2023-24 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर वाद विवाद, मतदान और उससे संबंधित विनियोग विधेयक पास किया जाएगा. अंतिम दिन 10 नवंबर को गैर सरकारी सदस्यों के कार्य (गैर सरकारी संकल्प) पूरे किए जाएंगे.


आरक्षण का कोटा बढ़ाने से संबंधित प्रस्ताव पेश कर सकती है सरकार


शीतकालीन सत्र काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि सरकार जातीय गणना (Caste Survey) के आंकड़ों को विस्तार के साथ सदन के पटल में रख सकती है. जातीय गणना के दौरान हुए आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट को भी सरकार जारी कर सकती है. जातीय गणना की रिपोर्ट के आधार पर सरकार आरक्षण का कोटा बढ़ाने से संबंधित प्रस्ताव पेश कर सकती है. सरकार आरक्षण का कोटा 50% से बढ़ाकर 70% करने का प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेज सकती है.


जातीय गणना के आंकड़ों को फर्जी बता रही बीजेपी


शीतकालीन सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं. महागठबंधन सरकार को भारतीय जनता पार्टी बिगड़ती कानून व्यवस्था, शिक्षक बहाली में गड़बड़ी, भ्रष्टाचार, 20 लाख नौकरी-रोजगार के वादे के मुद्दे पर घेरेगी. बीजेपी जातीय गणना के आंकड़े को भी फर्जी बता रही है. इसको लेकर भी सरकार की घेराबंदी करेगी. बीजेपी का आरोप है कि बिहार सरकार ने राजनीतिक लाभ के लिए कुछ खास जातियों की संख्या को बढ़ाकर दिखाया व अन्य जातियों की संख्या कम कर दिखाया.


वहीं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए 70 मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी के अलावा 800 पुलिस बल के जवान प्रतिनियुक्त किए गए हैं. आठ क्यूआरटी टीम भी क्रियाशील रहेगी. छह से 10 नवंबर तक चलने वाले इस सत्र को काफी अहम माना जा रहा है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.