Bihar Vidhan Sabha Winter Session: CM नीतीश के बयान पर विधानसभा में जमकर हुआ हंगामा, BJP ने किया वॉक आउट

Bihar Vidhan Sabha Winter Session Updates: विधानसभा में बुधवार को बीजेपी ने हंगामा किया. हंगामा के बाद पहली पाली में सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दी गई थी.

एबीपी लाइव Last Updated: 08 Nov 2023 07:46 PM
Vidhan Sabha Live Updates: विधानसभा में कार्यवाही शुरू, बीजेपी ने किया वॉकआउट

बिहार विधानसभा में बुधवार को दूसरी पाली में जमकर हंगामे के बाद सदन को 4.50 बजे तक स्थगित कर दिया गया था. स्थगन के बाद फिर से कार्यवाही शुरू की गई, लेकिन ज्यादा देर नहीं चली. बीजेपी सदन से वॉकआउट कर गई. अब गुरुवार से सदन चलेगा.

Vidhan Sabha Live Updates: 4.50 तक के लिए सदन स्थगित

दूसरी पाली में कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी ने जोरदार हंगामा किया. सभी बीजेपी विधायक वेल में पहुंचकर हंगामा करने लगे. कागज फाड़कर उछालने लगे. भारी हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 4:50 तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

Vidhan Sabha Winter Session: स्पीकर से बोले विजय सिन्हा- प्रवक्ता मत बनिए

विधानसभा के स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा से कहा कि वो अपने विधायकों को संभालें. इस दौरान विजय सिन्हा स्पीकर पर भड़क गए. कहा कि आप सत्ता पक्ष का प्रवक्ता मत बनिए. इस पर स्पीकर भड़क गए. दोनों में जोरदार बहस हुई. बीजेपी विधायक फिर से वेल में पहुंच गए. नीतीश-तेजस्वी का इस्तीफा मांग रहे हैं.

Vidhan Sabha Live Updates: बीजेपी ने सदन में कुर्सी उठाई

दो बजे से विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद बीजेपी के विधायक हंगामा कर रहे हैं. बीजेपी नीतीश के इस्तीफे की मांग कर रही है. नीतीश कुमार माफी मांग चुके हैं लेकिन बीजेपी कुछ सुनने को तैयार नहीं है. बीजेपी विधायक वेल में आकर हंगामा कर रहे हैं. बैनर पोस्टर लेकर वेल में पहुंच गए. बीजेपी के सभी विधायक रिपोर्टर टेबल की कुर्सी उठाकर हंगामा कर रहने लगे.

Bihar Vidhan Sabha Live: सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित

शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन कार्यवाही शुरू होने पर बीजेपी विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. नीतीश कुमार ने सदन में भी माफी मांगी लेकिन बीजेपी के विधायक सुनने के लिए तैयार नहीं थे. इसके चलते सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

Bihar Vidhan Sabha Winter Session: नीतीश कुमार ने वापस लिया बयान

सदन शुरू होने के बाद बीजेपी के हंगामे पर बिहार सरकार में वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि उनके बयान में अगर कुछ ऐसी बात हो गई है कि महिलाओं का अपमान हुआ है तो उन्होंने अपने वक्तव्य को वापस लिया है. खेद प्रकट किया है. आसन से कहा कि आप देखिए उस बयान को और अगर उसमें असंसदीय शब्द है तो आप बाहर कर दीजिए. 

Nitish Kumar Remarks: विजय सिन्हा ने सदन में कहा- बिहार को शर्मसार किया

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी ने सीएम नीतीश कुमार के बयान पर हंगामा करना शुरू कर दिया. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि माफी मांगने से काम नहीं चलेगा. मुख्यमंत्री ने जो कहा और उपमुख्यमंत्री जो सेक्स ज्ञान बांट रहे हैं इसने बिहार को शर्मसार किया है. ये व्यक्ति बिहार की सत्ता में बैठने के योग्य नहीं हैं. हम स्वीकार नहीं करेंगे.

Bihar Vidhan Sabha Live Updates: सदन में नीतीश ने मांगी माफी

सदन में नीतीश कुमार ने कहा हमसे प्रेस वालों ने पूछा तो सफाई दे दी है. कल जो एक-एक निर्णय लिया गया था वो सबकी सहमति से लिया गया था. आप लोग जानते हैं कि महिलाओं की पढ़ाई पर कितना जोर देते हैं. लड़की अगर मैट्रिक पास है तो देश का प्रजनन दर 2 और यहां मैंने बिहार का करवाया तो पता चला कि यह भी 2 है. देश भर में अगर मैट्रिक से भी ज्यादा पढ़ी लिखी पत्नी है तो इसका आंकड़ा 1.7 है और बिहार में प्रजनन दर 1.6 है. इसी में हमको खुशी हुई तो कल हम बोले. इतनी ज्यादा लड़कियां पढ़ रही हैं. महिलाओं के लिए ज्यादा काम किया है. अगर मेरी बात को लेकर तकलीफ हुई है तो मैं अपनी बात को वापस लेता हूं. अपनी निंदा करता हूं. आपने कहा कि मुख्यमंत्री शर्म करो. इसके लिए ना सिर्फ शर्म बल्कि दुख प्रकट करता हूं. महिलाओं के पक्ष में हूं. 

Bihar Vidhan Sabha Live Updates: विधानसभा परिसर में बीजेपी का प्रदर्शन

नीतीश कुमार ने अपने बयान पर माफी मांग ली है, लेकिन बीजेपी कुछ भी सुनने के लिए तैयार नहीं है. बीजेपी इस्तीफे की मांग कर रही है. बीजेपी के तमाम विधायक विधानसभा परिसर में बैनर पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि सदन नहीं चलने देंगे. नीतीश को इस्तीफा देना होगा. माफी मांगने और बयान वापस लेने से काम नहीं चलेगा. महिलाओं का अपमान किया है.

Nitish Kumar Comment: कुसुम देवी ने कहा- नीतीश कुमार बीमार

बीजेपी विधायक कुसुम देवी ने कहा कि नीतीश कुमार ने महिलाओं का अपमान किया है. हम लोग उनकी बात सुनकर चौंक गए. उनको तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. उनकी भी बहन है. नीतीश यह याद रखें. आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ था कि कोई मुख्यमंत्री ऐसा घिनौना बयान दे. विधानसभा हम लोग नहीं चलने देंगे. नीतीश के बयान का समर्थन तेजस्वी कर रहे हैं. वह भी महिलाओं का अपमान कर रहे हैं. नीतीश कुमार तो बीमार हो चुके हैं इसलिए यह सब बोल रहे हैं.

Nitish Kumar Remarks: गायत्री देवी ने कहा- पूरे देश को शर्मसार किया

सीएम के बयान पर बीजेपी की विधायक गायत्री देवी ने कहा है कि नीतीश कुमार को इस्तीफा देना चाहिए. महिलाओं का अपमान किया है. बिहार सहित पूरे देश को शर्मसार किया है. उनको माफी भी मांगनी चाहिए. हम आज कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस देंगे. नीतीश सदन में बयान पर खेद प्रकट करें. डिप्टी सीएम तेजस्वी नीतीश के बयान का समर्थन कर रहे हैं. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. नीतीश लालू से हाथ मिला लिए. संगत का असर है. अनाप शनाप बोल रहे हैं.

Vidhan Sabha Winter Session Live: महागठबंधन के विधानमंडल दल की बैठक होगी

विधानसभा के विस्तारित सेंट्रल हॉल में महागठबंधन के विधानमंडल दल की बैठक होगी. सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में राजद, जेडीयू, कांग्रेस और लेफ्ट के विधायक, विधान पार्षद शामिल होंगे. विधानसभा सत्र के बाद यह बैठक होगी. 

Vidhan Sabha Winter Session Updates: आज पेश हो सकते हैं कई बिल

सदन में सरकार आज कई बिल पेश कर सकती है. यह सत्र के दूसरे दिन बीते मंगलवार (07 नवंबर) को ही पेश होने वाला था, लेकिन आर्थिक सामाजिक सर्वे रिपोर्ट पेश होने के कारण इसे एक दिन आगे बढ़ा दिया गया था.

Bihar Reservation: बिहार में आरक्षण का दायरा 75 फीसद: तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने बुधवार को एक्स पर लिखा, "कल बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में ऐतिहासिक जाति आधारित सर्वे की आर्थिक-सामाजिक रिपोर्ट पेश करने के दौरान हमारी सरकार ने 𝐒𝐂/𝐒𝐓, 𝐁𝐂/𝐄𝐁𝐂 का आरक्षण बढ़ाकर 𝟔𝟓% करने का ऐलान किया. EWS को 𝟏𝟎% पूर्व से ही मिल रहा है. बिहार में आरक्षण का कुल दायरा अब 𝟕𝟓% होगा. आरक्षण बढ़ाने संबंधित प्रस्ताव को कल ही कैबिनेट से भी मंजूरी दे दी गई. इससे संबंधित विधेयक 9 नवंबर को पारित कराया जाएगा. अब बिहार में SC का आरक्षण 𝟐𝟎%, ST का 𝟐% तथा BC/EBC का 𝟒𝟑% होगा."

Bihar Reservation: मांझी बोले- 'आबादी हमारी राज तुम्हारा... नहीं चलेगा'

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आरक्षण को लेकर नीतीश कुमार पर हमला बोला है. बुधवार को मांझी ने एक्स पर लिखा, "CM साहब आप बस इतना कर दिजिए कि जितनी जिसकी आबादी है उसे उतनी हिस्सेदारी मिल जाए. यदि मुसहर/भुईयां की आबादी 5% है तो उसका प्रतिनिधित्व 1% से भी कम और "लालू जी" के लोगों की आबादी 10% है तो उन्हें सत्ता में 22% भागीदारी? अब यह नहीं चलेगा. "आबादी हमारी, राज तुम्हारा, नहीं चलेगा-नही चलेगा."

बैकग्राउंड

Bihar Vidhan Sabha Winter Session: छह नवंबर से शुरू हुए बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन बुधवार (08 नवंबर) को भी सदन के अंदर और बाहर हंगामा होने की पूरी संभावना है. सीएम नीतीश कुमार के बयान पर आज सदन में बीजेपी की ओर से हंगामा हो सकता है. बीजेपी की महिला विधायक सदन में नीतीश कुमार के बयान पर कड़ा विरोध जता सकती हैं. सदन की कार्यवाही 11 बजे से शुरू होगी.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को जनसंख्या नियंत्रण पर ऐसा बयान दिया था कि बीजेपी के नेता हमलावर हैं. केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने इस्तीफे तक की मांग कर दी है. वहीं तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री के बयान को सही ठहराया है. तेजस्वी ने कहा है कि नीतीश कुमार के बयान को गलत तरीके से नहीं लेना चाहिए. मुख्यमंत्री का बयान सेक्स एजुकेशन को लेकर था.


75 फीसद आरक्षण का प्रस्ताव कैबिनेट से पास


मंगलवार को ही सदन में आर्थिक सामाजिक सर्वे रिपोर्ट पेश की गई. इसके बाद नीतीश कुमार की कैबिनेट ने आरक्षण के दायरे के बढ़ाए जाने वाले प्रस्ताव पर मुहर लगाई थी. राज्य में 75 फीसद आरक्षण लागू करने का प्रस्ताव कैबिनेट से पास हो गया. 9 नवंबर को बिहार विधानसभा में आरक्षण बढ़ाए जाने का बिल सरकार लाएगी. वहीं बीजेपी ने भी आरक्षण के बढ़ाए जाने पर समर्थन दे दिया है.


पटना में ही हैं आंगनबाड़ी सेविकाएं


वहीं मंगलवार को पटना में आंगनबाड़ी सेविकाओं पर वाटर कैनन से पानी छोड़ा गया था. कई आंगनबाड़ी सेविकाओं को चोट लगी है. वह विधानसभा का घेराव करने के लिए निकली थीं लेकिन पुलिस ने रोक लिया. आंगनबाड़ी सेविकाओं का आरोप है कि तेजस्वी यादव ने चुनाव में वादा किया था कि मानदेय दोगुना किया जाएगा. अब सरकार में आने के बाद भूल गए हैं. अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाएं पटना में ही हैं. मंगलवार को हंगामे के बाद वे पटना में ही रात भर इधर उधर रुकी रहीं. आज फिर हंगामा कर सकती हैं. बीजेपी भी इस मुद्दे को सदन में जोर-शोर से उठा सकती है.                                             

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.