पटनाः बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र आज सोमवार से शुरू हो गया है. मॉनसून सत्र के पहले दिन सुबह 11 बजे विधानमंडल की कार्यवाही शुरू हुई. स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने सबसे पहले सदन में तमाम सदस्यों का स्वागत किया और उसके बाद यह सूचना दी कि लोक जनशक्ति पार्टी के विधायक राजकुमार सिंह अब जनता दल यूनाइटेड के सदस्य के तौर पर जाने जाएंगे. हालांकि विधानसभा सचिवालय ने काफी पहले इसकी अधिसूचना जारी कर दी थी, लेकिन आज सत्र की शुरुआत के साथ इस बात की जानकारी स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने दी.


इसके पहले बिहार विधानमंडल के बाहर विपक्ष के विधायकों ने काला मास्क पहनकर विरोध जताया. उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. आरजेडी के विधायक सतीश दास हेलमेट पहनकर पहुंचे. विपक्ष के कई और विधायक भी हेलमेट में दिखे. हाथ में फर्स्ट एड बॉक्स और झाल भी था. पूछने पर जवाब मिला कि विधायकों के साथ मारपीट की जाती है. इसलिए इस तरह से सेफ्टी के साथ आज आना पड़ा है. 


इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष


बता दें कि आज सोमवार से बिहार विधानमंडल में पांच दिनों के सत्र की शुरुआत हो रही है. निश्चित तौर पर यह हंगामेदार रहने वाला है. सत्र के दौरान महंगाई, विधायकों के साथ मारपीट, पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतें, जातिगत जनगणना आदि मुख्य मुद्दे रहेंगे जिसको लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेगा.


वहीं, आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव यह एलान कर चुके हैं कि बजट सत्र में विधायकों की पिटाई के मामले में मुख्यमंत्री को सदन के अंदर खेद जताना होगा. मुख्यमंत्री अगर ऐसा नहीं करते हैं तो फिर विपक्ष अपनी रणनीति आगे तय करेगा.


आज हमारी विधायक दल की बैठक भी होने वाली है. हम किसी भी हाल में सरकार को नहीं छोड़ने वाले. विधायकों को सरकार के इशारे पर पीटा गया था और यह बात सबको मालूम है. इस मामले में केवल दो कॉन्स्टेबल पर कार्रवाई की गई, जबकि सरकार के इशारे पर पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारियों ने विपक्ष के विधायकों को पीटा और पिटवाया था.


यह भी पढ़ें- 


Shravani Mela 2021: पहली सोमवारी के दिन ‘मिनी काशी’ पहुंचे श्रद्धालु, बिना दर्शन और पूजा किए ही लौटे