पूर्णिया: निगरानी (Vigilance) की टीम ने पूर्णिया नगर निगम (Purnia Nagar Nigam) के कनीय अभियंता शिव शंकर सिंह के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. शुक्रवार की सुबह टीम पूर्णिया पहुंची. इसके साथ ही सहरसा में भी उनके मकान में छापेमारी के लिए टीम पहुंची है. पूर्णिया में शिव शंकर सिंह के आवास से भारी मात्रा में कैश और जेवरात मिले हैं. छापेमारी अभी भी जारी है. देर शाम तक यह सामने आ सकता है कि छापेमारी में क्या कुछ मिला है. छापेमारी में निगरानी की टीम में लगभग दर्जन भर सदस्य शामिल हैं. कनीय अभियंता की कोठी देख आपकी आंखें फटी रह जाएंगी.
करीब 20 वर्षों से पदस्थापित
निगरानी की मानें तो कनीय अभियंता के खिलाफ आय से करीब 1.5 करोड़ रुपये अधिक की संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज किया गया है. न्यायालय से सर्च वारंट लेने के बाद यह छापेमारी आज की जा रही है. कहा जा रहा है कि करीब 20 वर्षों से नगर निगम में पदस्थापित शिव शंकर सिंह ने पूर्णिया, पटना व सहरसा में अकूत संपत्ति बना रखी है.
शुक्रवार की सुबह से ही पूर्णिया के शिवाजी कॉलोनी स्थित कनीय अभियंता शिव शंकर सिंह के आवास पर छापेमारी हो रही है. कहा जा रहा है कि यहां से भारी मात्रा में कैश और ज्वेलरी के साथ साथ अहम कागजात मिले हैं. हालांकि अभी निगरानी की ओर से कोई बयान नहीं आ सका है.
आलीशान मकान के साथ पटना में फ्लैट
जेई के अलग-अलग ठिकानों से अकूत संपत्ति का पता चला है. आधे दर्जन बैंक अकाउंट में 75 लाख रुपये जमा हैं. पटना में भी फ्लैट का पता चला है. पूर्णिया और सहरसा में आलीशान मकान है. इसके अलावा दो बैंक लॉकर मिला है जिसकी तलाशी ली जा रही है. आवास पर तीन चार पहिया वाहन मिला है. वहीं सहरसा में नया बाजार स्थित इंजीनियर शिव शंकर सिंह के मकान पर विजिलेंस की टीम छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें- Watch: 'तो छोड़ दीजिए पद...' नीतीश कुमार के मंत्री को कार्यकर्ता ने हड़काया, मदन साहनी बोले- कोई डरता है क्या