Gaya News: बिहार में निगरानी विभाग की टीम ने एक घूसखोर बीडीओ को रिश्वत लेते हुए बुधवार (11 दिसंबर) को गिरफ्तार कर लिया. यह मामला गया जिले के फतेहपुर प्रखंड का है. फतेहपुर प्रखंड के बीडीओ राहुल रंजन (BDO Rahul Ranjan) को निगरानी विभाग की टीम ने रिश्वत लेते हुए गया सदर एसडीओ कार्यालय परिसर से गिरफ्तार कर लिया. राहुल रंजन 70 हजार रुपये रिश्वत ले रहे थे.
रिश्वत मांगने के बाद की गई थी शिकायत
बताया जाता है कि रिश्वत मांगने के संबंध में फतेहपुर प्रखंड के उपप्रमुख रंजीत कुमार ने निगरानी विभाग से इसकी शिकायत की थी. उन्होंने बताया था कि फतेहपुर बीडीओ राहुल रंजन ने पंचायत समिति के टेंडर को ऑनलाइन करने और 7वें वित्त आयोग की वित्तीय वर्ष 23-24 की विभिन्न योजनाओं की अनुशंसा एवं स्वीकृति देने के बदले में 81 हजार रुपये की मांग की थी. इसके बाद 70 हजार रुपये में बात तय हो गई. मामला रिश्वत से जुड़ा था तो उन्होंने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से कर दी थी.
गिरफ्तारी के लिए बनाया गया पूरा प्लान
इस पूरे मामले में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि उपप्रमुख की शिकायत पर गिरफ्तारी के लिए प्लान बनाया गया था. इसी के तहत कार्रवाई की गई है. एसडीओ कार्यालय परिसर स्थित अनुमंडल लोक शिकायत कार्यालय के पास शिकायतकर्ता रंजीत कुमार से 70 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए फतेहपुर बीडीओ राहुल रंजन को रंगे हाथ पकड़ा गया. इसके बाद उनकी गिरफ्तार कर ली गई. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
फरवरी में होने वाली थी बीडीओ की शादी
उधर दूसरी ओर यह बात भी सामने आई है कि निगरानी के हत्थे चढ़े बीडीओ राहुल रंजन की अगले साल (2025) फरवरी में शादी होने वाली थी. उससे पहले ही वो घूसखोरी के मामले में गिरफ्तार हो गए. वे औरंगाबाद जिले के रहने वाले हैं. गया में गिरफ्तारी के बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम अपने साथ पटना लेकर चली गई.
यह भी पढ़ें- Bihar Teacher News: बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़ी खबर, शिक्षा मंत्री ने दी बड़ी जानकारी