आराः भोजपुर जिले के पीरो प्रखंड में एक शिक्षक से घूस लेने के दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निगरानी टीम ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. निगरानी की टीम ने बीईओ को पीरो प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के बाहर से 80 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है.
बीईओ ने वित्तीय अनियमितता का लगाया था आरोप
इस मामले में चरपोखरी थाना क्षेत्र के नगरी गांव निवासी सह नारायणपुर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार ने बताया कि 12 जून को जांच के लिए स्कूल रजिस्टर की मांग की गई थी. इसके बाद बीईओ ने वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाकर पहले उनपर शॉकोज किया. इसके बाद 80 हजार घूस मांगी.
17 जून को निगरानी विभाग से की गई थी शिकायत
इसके बाद प्रधानाध्यापक अजय कुमार ने 17 जून को इसकी शिकायत निगरानी की टीम से की. इसके बाद निगरानी की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार की सुबह जिले के पीरो प्रखंड के प्रखंड कार्यालय के बाहर से 80 हजार घूस लेते उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
निगरानी टीम के धावा दल के प्रभारी सह निगरानी के डीएसपी अरुण पासवान ने बताया कि चरपोखरी के नगरी गांव निवासी एक शिक्षक अजय कुमार ने 17 जून को इस मामले में शिकायत की थी. उसमें बताया गया था कि पीरो प्रखंड के बीईओ ने वित्तीय अनियमितता से आरोप मुक्त करने के लिए 80 हजार रुपये की मांग की है. सत्यापन कर बीईओ को 80 हजार रुपये घूस की रकम के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-
आराः स्वर्ण व्यवसायी को बदमाशों ने दुकान में बनाया बंधक, 6.50 लाख रुपये के जेवर लूटकर फरार