सुपौल में DFO के आवास और ऑफिस में निगरानी का छापा, एक करोड़ की जमीन और फ्लैट के कागजात मिले, नकद भी बरामद
निगरानी के डीएसपी संजय जायसवाल ने बताया कि डीएफओ के विरुद्ध पटना निगरानी थाना में 28 अप्रैल 2022 को आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कराया गया था. इसी को लेकर छापेमारी की गई है.
सुपौलः आय से अधिक संपत्ति के मामले में पटना से आई निगरानी विभाग की टीम ने सुपौल डीएफओ सुनील कुमार शरण के किराए वाले आवास और ऑफिस में छापेमारी की. शनिवार की रात अचानक टीम ने छापेमारी की तो हड़कंप मच गया. छापेमारी के दौरान टीम को अधिकारी के आवास से डेढ़ लाख नकद मिले. इसके अलावा जेवरात और एक दर्जन बैंक अकाउंट के साथ एटीएम कार्ड भी मिले. टीम को एक करोड़ रुपये की जमीन और फ्लैट के भी कागजात मिले.
इसके अलावा एलआईसी में निवेश के कागजात को भी टीम ने बरामद किया है. निगरानी के डीएसपी संजय जायसवाल के साथ सुपौल पहुंची टीम ने पहले डीएफओ के कार्यालय में छापेमारी की. यहां से भी जरूरी कागजात बरामद किए गए. इसके अलावा पटना स्थित उनके आवास पर भी निगरानी की छापेमारी की गई है.
यह भी पढ़ें- लाउडस्पीकर और बुलडोजर विवाद पर बोले तेजस्वी- लोगों को भ्रमित किया जा रहा, पत्रकारों को नोटिस भेजने पर कही ये बात
जांच के लिए 13 सदस्यों की टीम पहुंची सुपौल
इस मामले में डीएसपी संजय जायसवाल ने बताया कि डीएफओ के विरुद्ध पटना निगरानी थाना में 28 अप्रैल 2022 को आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कराया गया था. कांड संख्या 21/22 है. कहा कि अनुसंधान के लिए 13 सदस्यों की टीम सुपौल पहुंची. न्यायालय के आदेश पर डीएफओ के किराए वाले आवास पर और सरकारी कार्यालय में छापेमारी की गई. डीएफओ के विरुद्ध एक करोड़ 22 लाख रुपये आय से अधिक संपत्ति का मामले दर्ज किया गया है.
डीएसपी ने बताया कि डीएफओ सुनील कुमार शरण ने अनुसंधान के क्रम में सहयोग किया है. उन्हें फिलहाल गिरफ्तार नहीं किया गया है. हालांकि इस दौरान टीम में शामिल सदस्यों ने मीडियाकर्मी द्वारा डीएफओ से बात करने पर नाराजगी जाहिर की. डीएफओ को मीडिया से दूर रखा गया.
यह भी पढ़ें- Rohtas Accident: रोहतास में अज्ञात वाहन की चपेट में आए 5 युवक, 2 की मौत, 3 जख्मी, ईद की खरीदारी कर लौट रहे थे सभी