पटना: 51 साल बाद हुए बिहार विधानसभा अध्यक्ष चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार विधायक विजय सिन्हा की जीत हुई है. एनडीए से उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा अब होंगे बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष . उन्होंने विरोधी दल के प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी को हरा दिया है. विधानसभ के सदस्यों ने उन्हें अध्यक्ष के रूप में चुना है. सदन के 126 सदस्य विजय सिन्हा के पक्ष में रहे. इससे पहले ध्वनि मत में भी विजय सिन्हा की हीं जीत हुई. जिसके बाद अब मत विभाजन से अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया की गई.
बताते चलें सदन में एआईएमआईएम अध्यक्ष अख़तरुल ईमान का बयान आया कि अध्यक्ष पद का चुनाव सर्वसम्मति से हो.उनके इस बयान पर प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी ने उनकी सराहना भी की. और कहा कि इसका फ़ैसला सदन के माननीय लेंगे. इसके बाद चुनाव की प्रक्रिया की गई.
जीत के बाद नए विधान सभा अध्यक्ष ने कही ये बातें
तमाम राजनीतिक अड़चनों के बीच जीत हासिल करने वाले एनडीए प्रत्याशी सह बीजेपी विधायक और नए विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने आभार जताते हुए कहा कि सभी का हृदय से आभार इस पावन पीठ तक पहुंचाने के लिये,इस सदन का तहे दिल से आभार.
मुख्यमंत्री ने कही ये बातें
विधान सभा अध्यक्ष पद पर एनडीए की जीत पर अध्यक्ष को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मैं आपको अध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिये बधाई देता हूं. अध्यक्ष की निष्पक्ष भूमिका होती है,सत्ता पक्ष और विपक्ष की बातों को सुन कर आपको सदन चलाना है.आपके पास इस सदन के सदस्य के रूप में अनुभव है, उम्मीद और भरोसा है की आप पूरे कार्यकाल में इस सदन का बेहतरीन ढंग से संचालित करेंगे.
उपमुख्यमंत्री ने कुछ यूं दी बधाई
बिहार की नई सरकार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने नए अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि बिहार लोकतंत्र का पहला राज्य है,हम उम्मीद करते हैं की जो सदन की परम्परा रही है उस अनुसार आपके संरक्षण में सदन अच्छे से चलेगा. सदन की नियमावली के अनुसार आप सदन चलायेंगे.
राजद नेता तेजस्वी यादव की बधाई
राजद नेता तेजस्वी यादव ने नए अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा आपको अध्यक्ष बनने पर बधाई देता हूं. सभी सदस्य और अधिकारीयों को बधाई की आप अध्यक्ष बने.सबका संरक्षण आपको करना है,जिम्मेदारी भरा पद है. सदन में सबको अपनी बात कहने का हक होता है. जनता के प्रश्नों का समाधान हमें मिलकर करना है.विपक्ष सत्ता पक्ष का हिस्सा होता है. आज देखा जा रहा है की लोकतंत्र की हत्या हो रही है,हमलोग ये चाहेंगे की आप लोकतंत्र को बचाएँ और सच का साथ दें. संविधान की रक्षा हो. हमलोगों के सामने चुनौती है इससे किसी को इन्कार नही है. मेरा भी संरक्षण आपको करना है. झूठ और असत्य का साथ हम नही दे सकते,चाहे जैसे जनादेश आया और चुनाव आयोग ने परिणाम दिया हम उसका सम्मान करेंगे. हम लोग कायदे में रहने वाले लोग है और उसका पालन करेंगे.
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कुछ इस अंदाज में दी बधाई
वीआईपी प्रमुख और बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव पर चुटकी लेते हुए कहा नये अध्यक्ष का सम्मान और बधाई मगर जो लोग लोकतंत्र का सम्मान की बात करते हैं उन्हें समझना चाहिए की जो लोकतंत्र का सम्मान करेगा वो जेल से फ़ोन नही करेगा.