बिहार: मामूली विवाद सुलझाने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, जवानों ने भाग कर बचाई जान
एएसपी पश्चिम इमरान मसूद ने बताया कि अबतक इस मामले में 16 लोगों को जेल भेजा जा चुका है. वहीं, 79 लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज की गई है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, सभी पर कार्रवाई होगी.
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के टार्जन गांव में को ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. मामूली विवाद को सुलझाने गई पुलिस पर ग्रामीण भाला और फरसा लेकर टूट पड़े, जिसके बाद जवानों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई. इस दौरान अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस ने कई राउंड फायरिंग भी की. मिली जानकरी अनुसार ग्रामीणों हमले के दौरान एसडीम और डीएसपी की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की है. पुलिस पर हमले की घटना 30 मार्च की है, जिसका अब वीडियो वायरल हो रहा है.
मामले में 16 लोगों को किया गिरफ्तार
इधर, इस पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में आरोपी 16 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही 79 लोगों पर नामजद मामला दर्ज किया है.
मिली जानकारी अनुसार मुजफ्फरपुर थाना क्षेत्र के टार्जन गांव में होली के अगले दिन बच्चों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया था. बच्चों के विवाद में बड़े भी आपस में उलझ गए, जिसके बाद स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने में जुट गई. लेकिन स्थानीय लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिसके बाद पुलिस वालों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.
जान बचाने के लिए पुलिस जवानों को करनी पड़ी फायरिंग
हालांकि, हमले में घायल होने बाद अपनी जान बचाने के लिए पुलिस जवानों को फायरिंग करनी पड़ी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फिलहाल, वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है. इस संबंध में एएसपी पश्चिम इमरान मसूद ने बताया कि अबतक इस मामले में 16 लोगों को जेल भेजा जा चुका है. वहीं, 79 लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज की गई है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, सभी पर कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें -
बिहार के कोर्ट में पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी के खिलाफ केस दर्ज, जानें- क्या है पूरा मामला? राकेश टिकैत के खिलाफ बिहार के कोर्ट में केस दर्ज, परिवादी ने किसान नेता पर लगाए ये गंभीर आरोप