गया: बिहार के गया जिले में गुरुवार को हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया. मामला जिले के गेवालबीघा मोहल्ले का है, जहां छेड़खानी के आरोप में मोहल्ला वासियों ने युवक के साथ अमानवीय व्यवहार किया. लोगों ने पहले आरोपित युवक की पिटाई की और फिर हाथ बांध कर उसके सिर के बाल और मूंछ को मुंडावा दिया और फिर उसे पूरे मोहल्ले में घूमाया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही रामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को लोगों के चंगुल से छुड़ाकर थाने ले गयी. इस मामले में पीड़ित युवक ने थाने में लिखित शिकायत की है.


इधर, इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक के गले में "मैं लड़की को छेड़ता हूँ, इसलिए मेरी यह हाल है " की तख्ती लटकी है. वहीं, स्थानीय वार्ड पार्षद ओम प्रकाश सिंह भी आरोपित के पास में खड़े नजर आ रहे हैं.


वीडियो में ये भी दिख रहा है कि जब घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचती है तो वार्ड पार्षद उन्हें रोकते हैं और कहते हैं कि पहले घुमाने दीजिये. इसके बाद युवक को पूरे मोहल्ले में घुमाया जाता है और फिर पुलिस उसे अपने साथ थाने ले जाती है. वहीं, इस संबंध में युवक के परिजनों का कहना कि आरोपित बाइक सर्विसिंग करने का काम करता है. उसने छेड़खानी नहीं की है. कोई अपराध किया था तो लोग उसे पुलिस के हवाले कर देते, लेकिन यह कैसा न्याय है?


इधर, घटना के संबंध में टाउन डीएसपी राजकुमार साह ने बताया कि बुधवार को लड़की अपने भाई के साथ स्कूल जा रही थी. तभी विपरीत दिशा से आ रही बाइक से उसे धक्का लग गया और वह सड़क पर गिर गयी थी. उस वक्त आरोपित दो लोगों के साथ था. घटना के बाद वो अपनी बाइक छोड़कर भाग गया था. इसके बाद वो अपने साथियों के साथ लड़की के घर पहुंचा और उसके परिजनों को धमकी दी.


डीएसपी की मानें तो इस घटना के बाद गुरुवार की सुबह मोहल्ले के लोग आरोपित को पकड़ कर अपने मोहल्ले ले गए और उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया. उन्होंने बताया प्राप्त वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. घटना में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होगी. पुलिस जांच में जुटी हुई है.


यह भी पढ़ें -


बिहार में 'योगी मॉडल' की मांग पर बोले CM नीतीश के विधायक- 'अपराधियों को खुद गोली से उड़ा दूंगा'


बिहार: विधानसभा स्पीकर की डिप्टी सीएम तारकिशोर को नसीहत, कहा- ‘अपने विभाग में दिखाएं तेवर’