दरभंगा: बिहार के दरभंगा से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जिले के बिरौल अनुमंडल के गौड़ा बौराम प्रखंड के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में ग्रामीणों ने प्रेम विवाह करने वाले युवक के मां को बेटे के केरनी की सजा दी. घटना से गुस्साए लड़की पक्ष के लोगों और ग्रामीणों ने जबरन महिला को महादलित बस्ती ले जाकर कर दलित से शादी करवा दी. फिर सिर मुंड कर अर्धनग्न अवस्था पूरे गांव घुमाया. इस दौरान गांव के लोग मूकदर्शक बने रहे और किसी ने भी पुलिस को सूचना देना जरूरी नहीं समझा.


इधर, जब घनश्यामपुर थाना पुलिस को इस घटना की सूचना मिली तो उन्होंने मामला दर्ज करते हुए महिला के साथ मारपीट करने और महादलित परिवार के वृद्ध से जबरन शादी रचा देने के मामले में पंद्रह लोगों को आरोपित किया है. पीड़िता के पति उमेश झा के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में दस पुरुष और पांच महिलाओं पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. फिलहाल गांव में पुलिस कैंप कर रही है और आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. हालांकि, पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिली है.


मिली जानकारी अनुसार प्रेम प्रसंग में पीड़िता का पुत्र क्रिकेट खिलाड़ी दीवाली से एक दिन पहले 13 तारीख को अपने पड़ोस की एक लड़की को लेकर फरार हो गया, जिसकी घनश्यामपुर थाने में लड़की पक्ष ने 13 तारीख को ही एफआईआर दर्ज कराई और लड़के के परिजनों को डराने धमकाने लगे. लेकिन मामला तब बिगड़ गया जब युवक ने दीवाली के दिन 14 तारीख को अपनी शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी.


इस घटना नाराज लड़की पक्ष के लोग प्रेमी के घर पहुंच गए और हमला कर दिया. पहले घर में लूटपाट और तोड़फोड़ की. इसके बाद घर की महिलाओं के साथ जबरदस्ती का भी प्रयास किया. इसी दौरान युवक की माँ जिनके पति घर पर नहीं थे को जबरन उठाकर महादलित टोला ले जाया गया जहां पीड़िता का बाल काटकर महादलित परिवार के एक वृद्ध से मांग में सिंदूर डलवा दिया और गले में माला पहना दिया गया.


फिर लोगों ने महिला को अर्धनग्न कर पूरे गाँव में घुमाने के बाद जमकर पिटाई कर शरीर की हड्डियों को तोड़ दीं. तब तक पूरी घटना कई लोगों के मोबाइल में कैद हो गई और देखते-देखते घटना का वीडियो सोशल साइट पर वायरल हो गया. स्थानीय लोगों ने इस मामले को दबाने की कोशिश की, लेकिन तब तक यह बात आग की तरह फैल गई. फिलहाल महिला को गम्भीर अवस्था में दरभंगा के डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.


इधर, जिला पुलिस के वरीय अधिकारी भी गांव पहुंच मामले की जांच में जुट गए हैं. पीड़िता के मांग में सिंदूर डालने वाले और माला पहनाने वाले महादलित मंद बुद्धि वृद्ध बिंदेश्वर राम और उसकी पत्नी ने भी आरोपितो के खिलाफ बयान दिया कहा उसे डरा धमका कर यह कृकृत्य कराया गया इसमें उसका दोष नहीं है.