जहानाबाद: पटना-गया एनएच-83 पर मई मठिया गांव के समीप रविवार की देर रात रोडरेज की घटना में बाइक सवारों ने मई मठिया गांव निवासी ट्रक चालक राजाराम यादव की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस घटना के बाद पीड़ित ट्रक चालक के बुलाने पर उसके गांव वाले मौके पर पहुंचे, जिन्होंने बाइक सवारों को अगवा कर लिया और दोनों को अपने गांव लेकर चले गए. वहां ले जाने के बाद ग्रामीमों ने उन दोनों की जमकर पिटाई कर दी.
सूचना मिलते ही हरकत आई पुलिस
इधर, दोनों युवकों के अगवा किए जाने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस में हरकत में आई और उनकी बरामदगी को लेकर गांव में तीन-तीन थाने की पुलिस के साथ पहुंची. खुद एसडीपीओ अशोक कुमार पांडे को भी गांव में पहुंचना पड़ा. काफी मशक्कत के बाद दोनों युवकों को गांव के बधार से जख्मी हालत में बरामद किया गया.
जख्मी युवकों की पहचान इरकी गांव निवासी रविंद्र यादव और शहर के काली नगर निवासी पिंटू यादव उर्फ साधु के रूप में की गई है. घायलों में रविंद्र यादव और ट्रक चालक राजाराम यादव की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है.
ट्रक चालक के कारण शुरू हुआ था विवाद
मिली जानकारी अनुसार रविंद्र यादव और पिंटू यादव बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान ट्रक चालक द्वारा चकमा दिए जाने के कारण बाइक सवार दोनों युवक गिर गए. इसके बाद दोनों युवकों ने उठकर बाइक से ट्रक का पीछा किया और पप्पू ढाबा के समीप ट्रक को रुकवा कर चालक की पिटाई करने लगे. संयोग से ट्रक चालक राजाराम यादव पास के ही गांव मई मठिया का रहने वाला था. ऐसे में उसने तुरंत फोन कर अपने गांव के लोगों को बुला लिया.
परिजनों ने पुलिस को दी सूचना
उसकी सूचना पर पहुंचे गांव के लोगों ने बाइक पर सवार दोनों युवकों को अगवा कर लिया और अपने साथ लेकर मई मठिया गांव चले गए. बाइक पर सवार दोनों युवक भी स्थानीय ही थे. ऐसे में इस बात की जानकारी दोनों युवकों के परिजनों को मिल गई. परिजनों ने इसकी जानकारी स्थानीय थाने के अलावा पुलिस के वरीय पदाधिकारी को भी दी.
सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और देखते-देखते पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. पहले ग्रामीणों ने युवकों के अगवा किए जाने की बात नकार दी. लेकिन पुलिस का दबाव बढ़ता देख उन्हें गांव के बधार में फेंक दिया. काफी मशक्कत के बाद दोनों युवक बरामद कर किया गया, जिसके बाद पुलिस तीनों जख्मी को लेकर सदर अस्पताल पहुंची, जहां तीनों का इलाज चल रहा है.
क्या कहते हैं एसडीपीओ?
इधर, घटना के संबंध में एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि मामला एक्सीडेंट से जुड़ा है. पहले ट्रक चालक की पिटाई बाइक सवार लोगों ने की. उसके बाद चालक के लोगों ने बाइक सवार दो युवकों की पिटाई की है. घायल तीनों का ईलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. पुलिस मामले जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें -
बिहार विधान परिषद उपचुनाव: उम्मीदवार बनाए जाने के बाद BJP नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कही ये बात
बिहार: अवैध मिनीगन फैक्ट्री का पुलिस ने किया उद्भेदन, हथियार के साथ पांच को किया गिरफ्तार