Forced  Marriage in Bihar: बांका के अमरपुर थाना (Amarpur Police Station) क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव में ग्रामीणों की ओर से जबरन एक प्रेमी युगल को पकड़कर शादी कराने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक अमरपुर प्रखंड की बैजूडीह पंचायत के एक गांव की नाबालिग लड़की का भरको गांव के युवक से कुछ दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिनकी ग्रामीणों ने शादी कराई है.


बताया गया कि दोनों ने शनिवार को कुल्हड़िया गांव में मिलने का प्लान बनाया था. नाबालिग लड़की अपने प्रेमी से मिलने कुल्हड़िया पहुंची और लड़का भी अपनी प्रेमिका से मिलने वहां पहुंचा था. दोनों आपस में गपशप कर ही रहे थे कि कुल्हड़िया के ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ गई. इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को बंधक बनाकर इसकी सूचना लड़की के परिजन को दे दी. 


पुलिस ने नाबालिग को चाइल्ड लाइन पहुंचाया


सूचना मिलते ही लड़की के परिजन वहां पहुंचे और दोनों को पकड़ लिया. परिजन दोनों को पकड़कर बीरमा गांव ले आए जहां उनकी शादी करा दी गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही अमरपुर थाने की पुलिस भी वहां पहुंच गई. पुलिस ने वहां से शादीशुदा नाबालिग लड़की को हिरासत में लेकर चाइल्डलाइन के सुपुर्द कर दिया. इसके बाद चाइल्डलाइन ने दोनों के परिजनों को बुलाकर लड़की वालों से बांड भराकर लड़की को मुक्त कर दिया.


बालिग होने के बाद फिर होगी शादी


इस पूरे मामले पर अमरपुर थानाध्यक्ष बिनोद कुमार ने बताया कि लड़की को चाइल्डलाइन के सामने बांड भरवाने के बाद लड़की की उम्र पूरी होने के बाद उक्त लड़के से शादी कराने की बात कहकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. अब देखना ये है कि किशोरी के बालिग होने पर लड़के परिवार वाले इसे स्वीकार कर पाते हैं या नहीं. गौरतलब है कि बिहार में पकड़वा शादी का भी चलन है लेकिन यह अपने आप में एक अनोखा मामला है जहां एक प्रेमी जोड़े को एक दूसरे से मिलने मात्र पर शादी करा दी गई. 


ये भी पढ़ेंः Bihar: पटना में गूंजा राहुल की सदस्यता जाने का मामला, महागठबंधन के विधायकों ने काला बिल्ला लगाकर किया मार्च