Sasaram News: बिहार के हिंसा प्रभावित रोहतास जिले के सासाराम के सभी सरकारी और निजी स्कूल जल्द खुल जाएंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने गुरुवार से सभी कोचिंग संस्थानों को खोलने के निर्देश दिए हैं. गौरतलब है कि सासाराम में हिंसक झड़प के बाद यहां सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया था.

अभी इंटरनेट रहेगा बंद
जिला अधिकारी ने स्कूल और कॉलेज खोलने के निर्देश तो दे दिए हैं, लेकिन जिले में अब भी इंटरनेट को लेकर कोई राहत की खबर नहीं है. जिला अधिकारी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रोहतास जिले में अगले आदेश तक इंटरनेट सेवा बंद रहेंगे.

इसलिए किया गया था इंटरनेट बंद
गौरतलब है कि सासाराम में 30 मार्च को रामनवमी के जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी. इस दौरान कई लोग घायल हो गए थे. लिहाजा, हालात को सामान्य करने के लिए प्रशासन ने जिले में इंटरनेट सेवा को बैन कर दिया गया था, ताकि किसी तरह की अफवाह को हवा नहीं दी जा सके. इसके साथ ही किसी अनहोनी को टालने के लिए स्कूल और कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया था.

जेडीयू के मंत्री ने हिंसा को बताया साजिश
इस बीच बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने दावा किया कि प्रशासनिक कुशलता की वजह से बिहार में बड़े पैमाने पर हिंसा भड़कने से रोक दिया गया. उन्होंने विपक्ष के इन आरोप को नकार दिया कि सरकार हिंसा को रोकने में विफल रही. चौधरी ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने बड़े पैमाने पर हिंसा की तैयारी की थी, लेकिन सरकार और प्रशासन की मुस्तैदी की वजह से वक्त रहते हिंसा की घटना पर काबू पा लिया गया. 


ये भी पढ़ेंः CM नीतीश के 'लाल किले' वाले इफ्तार पर गिरिराज बोले- 'एफिडेविट करवा कर नाम में ही पीएम सटवा लें'