Bihar Violence: हिंसा मामले में अब तक 173 लोग गिरफ्तार, नालंदा और सासाराम में 4 अप्रैल तक इंटरनेट बंद
Bihar News: अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जे. एस. गंगवार ने बताया कि दोनों शहरों में स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है. उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की.
![Bihar Violence: हिंसा मामले में अब तक 173 लोग गिरफ्तार, नालंदा और सासाराम में 4 अप्रैल तक इंटरनेट बंद Bihar violence case: 173 people arrested so far, Internet service stopped till April 4 in Biharsharif and Sasaram Bihar Violence: हिंसा मामले में अब तक 173 लोग गिरफ्तार, नालंदा और सासाराम में 4 अप्रैल तक इंटरनेट बंद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/03/8aeb971e698289e0386b43ff37078d311680544209220129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Biharsharif and Sasaram Violence: बिहार पुलिस ने रामनवमी जुलूस के दौरान नालंदा जिले के बिहारशरीफ और रोहतास जिले के सासाराम में हुई हिंसा मामले में अब तक 173 लोगों को गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जे. एस. गंगवार ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान लोगों से शांत रहने की अपील करते हुए बताया कि शनिवार और रविवार को हुई झड़पों के बाद दोनों जिलों में चार अप्रैल तक इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गयी हैं.
'दोनों शहरों में हालात नियंत्रण में'
उन्होंने कहा कि दोनों शहरों में सामान्य स्थिति बहाल हो गई है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. गंगवार ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके. दोनों शहरों में सुरक्षाकर्मियों की अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस अफवाह फैलाने वालों को रोकने के लिए सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रख रही है.
'नालंदा में एक 65 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद
बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि नालंदा जिले के लहेरी थाना क्षेत्र के बाजार समिति इलाके में पुलिस ने सोमवार की शाम करीब सवा छह बजे 65 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति का शव भी बरामद किया, लेकिन शरीर पर कोई बाहरी चोट का निशान नहीं है. आगे की जांच जारी है.
दोनों जिलों में भारी सुरक्षा बल तैनात
बयान के अनुसार अतिरिक्त सुरक्षा बलों की 26 से अधिक कंपनियां जिनमें बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की 19, सशस्त्र सीमा बल की तीन, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की एक तथा रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की तीन कंपनियां शामिल हैं, को दोनों जिलों में अलग-अलग जगहों पर तैनात किया गया है.
जिलाधिकारी ने की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील
बिहार पुलिस ने नालंदा में बढ़ते तनाव के बारे में सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों को भी खारिज कर दिया. पुलिस ने लोगों से ऐसी किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने सोमवार को जारी एक वीडियो बयान में कहा, ‘‘अफवाह फैलाई जा रही है कि नालंदा में पुलिसकर्मियों के हथियार लूट लिए गए, यह पूरी तरह निराधार है.’’
गौरतलब है कि बृहस्पतिवार (30 मार्व) को रामनवमी के जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच हुई झड़प शनिवार तक जारी रही। एक अप्रैल को रोहतास के सासाराम में हुए बम विस्फोट में छह लोग घायल हो गए थे. खबरों के मुताबिक धमाका अवैध विस्फोटकों को संभालने के दौरान हुआ। विस्फोट के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
गंगवार ने कहा कि शनिवार को रात नौ बजे 6 व्यक्तियों के घायल होने की रिपोर्ट के सत्यापन के दौरान यह पाया गया कि अवैध विस्फोटक संचालन के दौरान वे स्वयं घायल हुए थे. इसका सासाराम में हुई झड़पों से कोई संबंध नहीं है. आगे की जांच जारी है. उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रविवार को सासाराम दौरा गत बृहस्पतिवार को हुई झड़पों के कारण रद्द कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें: Road Accident: बांका में ऑटो चालक ने पेड़ में मारी जोरदार टक्कर, तीन की मौत, सात घायल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)