Bihar Violence: सासाराम में फिर हुई आगजनी, इस इलाके में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल ने पाया काबू
Sasaram Violence: रामनवमी जुलूस के दौरान नालंदा जिले के बिहारशरीफ और रोहतास जिले के सासाराम में हिंसा भड़क उठी थी. इस मामले में अब तक 173 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
Nalanda Violence News: हिंसा ग्रस्त रोहतास (Rohtas) जिले के सासाराम (Sasaram) से एक बार फिर आगजनी की खबर है. आग लगने ये घटना कर्बला (Karbala) में हुई. गौरतलब है कि कर्बला उस स्थान को कहा जाता है, जहां पर ताजिए (Tazia) का विसर्जन किया जाता है. आगजनी की ये घटना नगर थाना क्षेत्र के बादशाही पुल रोड के पास घटी. आग लगने की खबर मिलते ही तत्काल दमकल विभाग की गाड़ियों को आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर भेजा गया. कुछ देर बाद दमकल ने आग पर काबू पा लिया.
गौरतलब है कि बिहार में रामनवमी जुलूस के दौरान नालंदा जिले के बिहारशरीफ और रोहतास जिले के सासाराम में हिंसा भड़क उठी थी. इस मामले में अब तक 173 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. इस घटना के बाद से दोनों जिलों में चार अप्रैल तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. हालांकि, उन्होंने दावा किया कि दोनों शहरों में सामान्य स्थिति बहाल हो गई है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.
अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात
उन्होंने बताया कि दोनों शहरों में सुरक्षाकर्मियों की 26 से अधिक कंपनियां तैनात की गई है. इनमें बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की 19, सशस्त्र सीमा बल की तीन, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की एक और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की तीन कंपनियां शामिल हैं. इन सभी को दोनों जिलों में अलग-अलग जगहों पर तैनात किया गया है.
अफवाहबाजों पर रखी जा रही है कड़ी नजर
गंगवार ने बताया कि पुलिस अफवाह फैलाने वालों को रोकने के लिए सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसी किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर ने एक वीडियो जारी कर कहा कि अफवाह फैलाई जा रही है कि नालंदा में पुलिसकर्मियों के हथियार लूट लिए गए, यह पूरी तरह निराधार है.