(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Violence News: बिहार विधानसभा में पहुंची हिंसा की आंच, बीजेपी ने कहा- जानबूझकर हुआ हमला
नालंदा और रोहतास में हुई हिंसा की आंच मंगलवार को बिहार विधानसभा में हंगामा हुआ. सरकार ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह सिर्फ हंगामा करता है.
Bihar Assembly News: बिहार के नांलदा और रोहतास जिले में रामनवमी के दिन हुई हिंसा की आंच मंगलवार को राज्य की विधानसभा में भी पहुंची. दो जिलों में हुई हिंसा को लेकर विधानसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ. बीजेपी ने कहा कि रामनवमी पर हमला जानबूझकर किया गया. बीजेपी ने आरोप लगाया कि दंगाइयों को जानबूझकर बचाया जा रहा है. उधर हंगामें के बीच स्पीकर ने दोनों पक्षों से उनकी जगह बैठने को कहा. दूसरी ओर नीतीश सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि सदन में विपक्ष क्या कर रहा है ये जनता देख रही है. सरकार ने आरोप लगाया कि विपक्ष सिर्फ हंगामा करता है और जवाब नहीं सुनता.
इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सभी अधिकारी लगे हुए हैं. हर एक घर में जांच की जा रही है. कुछ दिन बाद सब पता चल जाएगा. यह सब(दंगा) जानबुझकर किया गया है... बिहारशरीफ में जो धंधा किया है, वो सब कुछ दिन बाद पता चल जाएगा... जांच चल रही है. 2 लोग हैं, एक राज कर रहा है और दूसरा उसका एजेंट है. वो दोनों मिलकर ये सब इधर-उधर कर रहे हैं.
सासराम जाएंगे डीजीपी भट्टी
सीएम नीतीश कुमार ने दावा किया कि दोनों हिंसाग्रस्त जिलों में शांति है और जांच चल रही है. AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर नीतीश कुमार ने कहा कि AIMIM क्या चीज है. केंद्र में सत्ताधारी दल का एजेंट है, कहां का रहने वाला है. उसकी कितनी खबर छपती है. हमसे तो मिलना चाहते थे लेकिन हमने मना कर दिया. वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी के बयानों पर सीएम ने कहा कि सुशील मोदी को तो बोलना ही है, नहीं बोलेंगे तो उनको निकाल ही देंगे.
वहीं बिहार के डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी आज सासाराम जाएंगे. डीजीपी हिंसाग्रस्त इलाकों में जाएंगे. करीब 12:30 बजे डीजीपी सासाराम पहुंचेंगे.
Bihar Violence: बिहार में हिंसा पर बोले सीएम नीतीश कुमार- 2 लोग इधर-उधर कर रहे, जल्द सामने आएगा सच