Bihar Violence: बिहार में सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी, बिहारशरीफ और सासाराम में ताबड़तोड़ एक्शन, पुलिस ने किया ये दावा
Nalanda Communal Violence: नालंदा पुलिस ने जानकारी दी कि नालंदा के बिहारशरीफ एवं रोहतास के सासाराम में स्थिति अब पूरी तरह सामान्य और नियंत्रण में है और उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
Sasaram Communal Violence: बिहार के सासाराम और बिहारशरीफ में सांप्रदायिक हिंसा के बाद प्रशासन से सख्त रुख इख्तियार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी है.इस बीच पुलिस ने दावा किया कि नालंदा में 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि सासाराम में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
अब तक इतने उपद्रवियों को किया गया गिरफ्तार
नालंदा पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि नालंदा के बिहारशरीफ एवं रोहतास के सासाराम में स्थिति अब पूरी तरह सामान्य एवं नियंत्रण में है. इसके साथ ही पुलिस ने जानकारी दी कि उपद्रवियों के खिलाफ शिकंजा भी कसना शुरू कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि नालंदा एवं रोहतास में दो-दो प्राथमिकी दर्ज कर असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए नालंदा से 27 एवं सासाराम से 18 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.
लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील
इसके साथ ही पुलिस ने जानकारी दी कि बिहारशरीफ एवं सासाराम में रामनवमी का जुलूस सम्पन्न हो चुका है. दोनों जगह घटना स्थल पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके साछ ही वरिष्ठ पदाधिकारी भी घटना स्थल पर कैम्प कर रहे हैं. पुलिस किसी भी अफवाह को रोकने के लिए सोशल मीडिया पर सख्त निगरानी रख रही है. पुलिस ने आम जनता से भी अनुरोध की है कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें.
रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान हुई था हिंसा
दरअसल, बिहार के सासाराम और बिहारशरीफ में शनिवार को रामनवमी जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा हुई थी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के बिहारशरीफ में भी हिंसा और आगजनी के बाद धारा 144 लगा दी गई है और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. वहीं, इससे पहले नवरात्रि विसर्जन जुलूस के दौरान शुक्रवार को हिंसा के बाद बिहार के सासाराम में अगले आदेश तक के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया. दोनों जगहों पर 26 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है.
ये भी पढ़ें: Matric Topper List: बिहार बोर्ड 10 वीं की थर्ड टॉपर बनी भावना, पिता चीनी मिल में हैं वर्कर, कहा- अपनी बेटी पर है गर्व