पटना: बिहार में रामनवमी (Ram Navami) जुलूस के दौरान कई जिलों में भारी बवाल हो गया. इसमें सबसे ज्यादा उपद्रव सासाराम और नालंदा में हुआ है. सासाराम के सहजलाल पीर मोहल्ले में रामनवमी जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गई. इस दौरान जमकर बमबाजी और गोलीबारी की घटना हुई. इसमें एक व्यक्ति को गोली लग गई और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं, नालंदा के कई इलाकों में जुलूस के दौरान भारी उपद्रव देखने को मिला. दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए. इस दौरान पत्थरबाजी और गोलीबारी की घटना जमकर हुई. उपद्रवियों ने कई वाहनों और दुकानों में आग लगा दी. अभी भी दोनों जिलों में स्थिति तनावपूर्ण है. भारी संख्या में पुलिस बल कैंप कर रही है और धारा 144 लागू की गई है. जानिए 10 बड़ी बातें.


1. सासाराम में रामनवमी को लेकर शुक्रवार भारी संख्या में लोगों ने जुलूस निकाला था. सहजलाल पीर मोहल्ले जुलूस के दौरान हंगामा शुरू हो गया.


2. इस दौरान दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए. दोनों की ओर से जमकर पत्थरबाजी और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया.


3. फायरिंग की घटना में एक व्यक्ति को गोली लग गई. जिसे इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पत्थरबाजी की घटना में सदर एसडीओ मनोज कुमार के बॉडीगार्ड सुशांत कुमार मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके साथ ही दो पुलिसकर्मियों के सिर भी फट गए.


4. कई घंटों से स्थिति तनावपूर्ण है. लोगों में दहशत का माहौल हो गया है. डीएम और एसपी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर कैंप रही है. पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी है. वहीं, सासाराम में अगले आदेश तक पूरी तरीके से इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है.


5. सासाराम में उपद्रव के बाद शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी नवीनचंद्र झा मौके पर पहुंचे. दंगा नियंत्रण को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए. इस मामले को लेकर डीआईजी ने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण है. आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. 




6. नालंदा के गगनदीवान मोहल्ले के पास शुक्रवार की शाम रामनवमी जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच विवाद शुरू हो गया.


7. इस विवाद को लेकर गोलीबारी शुरू हो गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया और दोनों पक्षों के लोग पत्थरबाजी शुरू कर दी.


8. इस दौरान उपद्रवियों ने जमकर बवाल काटा. कई वाहनों में आग लगा दी. इसके साथ ही कई मोहल्लों के दुकानों में भी आग लगा दी. इस घटना में गगनदीवान, भारवपर और मुरारपुर मोहल्ला काफी प्रभावित है.


9. इस घटना में दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. पुलिस उपद्रवियों को नियंत्रण करने के लिए लाठीचार्ज भी की. इसके बाद भी स्थिति नियंत्रण में नहीं है. घंटों से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है.


10. स्थिति नियंत्रण करने के लिए डीएम और एसपी के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस बल कैंप कर रही है. पूरे नालंदा में धारा 144 लागू की गई है. बिजली बंद कर दिया गया है. साथ ही जल्द इंटरनेट बंद करने की बात कही जा रही है.पुलिस इसका पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई करने की बात कह रही है.


ये भी पढ़ें: Bihar News: अमित शाह के दौरे से पहले सासाराम में भारी बवाल, रामनवमी के बाद दो समुदायों में भिड़ंत, धारा 144 लागू