(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Violence: भागलपुर के नवगछिया में भी मूर्ति विसर्जन के बाद झड़प, पुलिस ने हालात को बताया सामान्य
Bhagalpur Communal Violence: घटना जानकारी देते हुए SDPO दिलीप कुमार ने बताया कि लोग मूर्ति विसर्जन करके लौट रहे थे. लौटते समय हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच कुछ विवाद के बाद हल्की झड़प हुई थी.
Bhagalpur Clash: बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया में भी शनिवार को मूर्ति विसर्जन के बाद मामूली झड़प की खबर है. बताया जाता है कि यहां मूर्ति विसर्जन के बाद हिंदू और मुस्लिम समुदायों के लोगों के बीच मामूली झड़प गई. इस दौरान एक महिला घायल गई. हालांकि, अब हालात नियंत्रण में है और पुलिस-प्रशासन शांति कायम करने में जुटे हैं.
घटना जानकारी देते हुए SDPO दिलीप कुमार ने बताया कि लोग मूर्ति विसर्जन करके लौट रहे थे. लौटते समय हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच कुछ विवाद के बाद हल्की झड़प हुई थी. अभी स्थिति काबू में है. यहां थाने की फोर्स और पीस कमेटी के लोग मौजूद है. झड़प में एक महिला घायल हुई. आवेदन आने पर FIR दर्ज की जाएगी.
बिहार के सासाराम और बिहारशरीफ में भी शनिवार को रामनवमी जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा हुई थी. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के बिहारशरीफ में हिंसा और आगजनी के बाद धारा 144 लगा दी गई और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. वहीं, इससे पहले नवरात्रि विसर्जन जुलूस के दौरान शुक्रवार को हिंसा के बाद बिहार के सासाराम में अगले आदेश तक के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया. हिंसा के बाद प्रशासन से सख्त रुख इख्तियार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी है. इस बीच पुलिस ने दावा किया कि नालंदा में 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि सासाराम में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ेंः ये भी पढ़ें: Matric Topper List: बिहार बोर्ड 10 वीं की थर्ड टॉपर बनी भावना, पिता चीनी मिल में हैं वर्कर, कहा- अपनी बेटी पर है गर्व