Communal Violence in Nalanda: रामनवमी के मौके पर बिहार (Bihar) के रोहतास (Rohtas) जिले के सासाराम (Sasaram) और नालंदा (Nalanda) जिले के बिहारशरीफ (Bihar Sharif) में हुई हिंसा का मामला सोमवार को विधानसभा (Bihar Assembly) में गूंजा. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी (BJP) विधायकों ने इस मुद्दे से संबंधित पोस्टर लेकर नारेबाजी शुरू कर दी.
सुबह 11 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो बीजेपी के सदस्यों ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया. विपक्ष ने जहां सत्ता पक्ष पर हिंसा से निपटने में नाकाम रहने और तुष्टिकरण का आरोप लगाया. वहीं, सत्ता पक्ष ने हिंसा के लिए बीजेपी और आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया. इस दौरान दोनों पक्ष में टकराव इस कदर बढ़ा कि विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने पहले कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. इसके बाद जब 2 बजे कार्यवाही शुरू हुई, तो विपक्ष ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया. इस बीच सरकार की ओर से पेश एक विधेयक को बिना चर्चा के ही पास कर दिया गया. इसके बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही एक बार फिर से बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित दी.
बीजेपी के सदस्यों ने सरकोर को ठहराया जिम्मेदार
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी नेता और सदन में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Vijay Sinha) ने हिंसा के मुद्दे पर नीतीश कुमार की सरकार पर ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए. उन्होंने आरोप लगाया कि अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार संभल नहीं रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बिहार सरकार पर तुष्टिकरण की नीति के तहत काम करने का भी आरोप लगाया. हिंसा पर सिन्हा ने कहा कि आखिर बिहार में हिंसक घटनाएं कैसे हुई. मामला संवेदनशील होने के बाद भी सरकार इन्हें रोकने को लेकर पहले से अलर्ट क्यों नहीं थी?
सत्ता ने भी किया प्रतिरोध
हालांकि, जल्द ही ‘महागठबंधन’ के सदस्यों ने भी विपक्षी सदस्यों के आरोपों का विरोध किया और बीजेपी-आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) पर दंगे में शामिल होने का आरोप लगाया. सत्ता पक्ष के विधायकों ने आरोप लगाया कि एक सोची समझी रणनीति के तहत बीजेपी-आरएसएस के लोगों ने हिंसा की घटनाओं को अंजाम दिया. जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस और CPI-ML के विधायकों ने मिलकर बीजेपी पर करारा पलटवार किया. इन दलों के नेताओं ने मामले की उच्चस्तरीय जांच की भी मांग की. इस दौरान सदन में सत्तापक्ष और विपक्षी एमएलए एक दूसरे के आमने-सामने आ गए. लिहाजा, हंगामा बढ़ने पर स्पीकर ने सदन की कार्यवाही पहले दो बजे तक के लिए और फिर बाद में बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
Bihar Politics: गवर्नर से बात करने पर JDU नाराज तो केंद्रीय मंत्री ने किया पलटवार, गिरिराज सिंह बोले- न्याय के लिए...