Bihar Violence: बिहार के सासाराम में हुई हिंसा में घायल युवक की मौत, इलाज के दौरान दम तोड़ा
Sasaram News: राजा चौधरी सासाराम में अपनी मां के आंखों का इलाज के लिए मौसी के यहां आया था. इस दौरान वह सासाराम में हुई हिंसा की घटना में शिकार हो गया.
![Bihar Violence: बिहार के सासाराम में हुई हिंसा में घायल युवक की मौत, इलाज के दौरान दम तोड़ा Bihar Violence Youth injured in violence in Sasaram dies in BHU, Banaras during treatment ann Bihar Violence: बिहार के सासाराम में हुई हिंसा में घायल युवक की मौत, इलाज के दौरान दम तोड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/05/6950e472badc67a4215b06ad9fe874b61680697253818624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सासाराम: अमियावर का रहने वाला राजा चौधरी की मौत हो गई. सासाराम हिंसा (Sasaram Violence) के दौरान शुक्रवार को राजा घायल हो गया था. उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी. बनारस के बीएचयू अस्पताल में रेफर कर दिया गया था. इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई. पड़ोसियों के अनुसार राजा अपनी मां के आंखों का इलाज के लिए सासाराम अपनी मौसी के यहां आया हुआ था. वहां उसने अपनी मां के आंखों का अस्पताल में जांच कराया था.
राजा को गोली लगी थी- पड़ोसी
पड़ोसियों के अनुसार सासाराम में अचानक से हिंसा की घटना शुरू हो गई. राजा चौधरी मौसी के घर की छत पर मौजूद था. इस दौरान वो अचानक नीचे गिर गया. छत पर मौजूद लोगों ने प्रशासन की मदद से उसे सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन उसकी हालत नाजुक देखते हुए बनारस के बीएचयू अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उसकी इलाज चल रही थी. आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पड़ोसियों ने बताया कि उसे गोली लगी थी.
पुलिस पीड़ित परिवार पर बना रही है दबाव
वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी लेकिन पड़ोसियों का कहना है कि अब राजा के शव को प्रशासन रोहतास जिले में लाने नहीं दे रहा है. प्रशासन परिवार पर दवाब बना रहा है कि उसका अंतिम संस्कार बनारस में ही हो जाए.
परिवार वालों में छाया मातम
बता दें कि राजा अपनी मां और दादी के साथ अमियावर में रहता था, उसके दो भाई और एक बहन है. बहन की शादी हो चुकी है और दोनों भाई कर्नाटक में नौकरी करते हैं. राजा अपनी मां और दादी का ख्याल रखता था लेकिन अब उसकी मौत से परिवार वालों मातम छा गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)